Chhaava OTT Release: बॉलीवुड के उम्दा एक्टर विक्की कौशल इन दिनों ‘छावा’ बनकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं. दरअसल विक्की और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ (Chhaava) 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. तब से अब तक फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर ली है. फिल्म का कलेक्शन 500 करोड़ से ज्यादा हो गया है. वहीं अब ये फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. जानिए फिल्म कब और कहां रिलीज होगी.
कब ऑनलाइन स्ट्रीम होगी विक्की कौशल की ‘छावा‘
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म अगले महीने यानि रिलीज के दो महीने बाद 11 अप्रैल को ऑनलाइन स्ट्रीम होगी. बता दें कि अभी तक मेकर्स ने इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
फिल्म में नजर आए ये स्टार्स
‘छावा’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. वहीं फिल्म में रश्मिका मंदाना विक्की कौशल की पत्नी के रोल में हैं. इन दोनों स्टार्स के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में हैं. वो मुगल शहंशाह औरंगजेब के रोल में नजर आए हैं. उनका किरदार भी दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं.
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं विक्की कौशल
बता दें कि फिल्म ‘मसान’ से बतौर हीरो अपना करियर शुरू करने वाले विक्की कौशल अभी तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टर को असली पहचान फिल्म ‘उरी’ से मिली थी. इसके बाद वो सैम बहादुर, जरा हटके जरा बचके, संजू जैसी कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टर ने बॉलीवुड हसीना कैटरीना कैफ से शादी की है. दोनों की जोड़ी फैंस को भी बहुत पसंद आती है.
Tv TRP Report: ‘अनुपमा’ का जलवा कायम, ‘ये रिश्ता’ को लगा गहरा झटका, देखें टॉप 10 शोज की लिस्ट
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News