Chhaava Weekend Collection: विक्की कौशल की छावा को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने 3 दिनों में ही रिकॉर्ड्स का ऐसा पहाड़ खड़ा कर दिया है जो खुद विक्की कौशल ने कभी नहीं सोचा होगा.
दरअसल इस फिल्म ने 3 दिनों में सिर्फ 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया बल्कि विक्की कौशल के करियर की छावा से पहले टोटल 11 फिल्मों में से 10 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी 3 दिन में ही तोड़ दिया है.
छावा ने तोड़ा विक्की की 11 फिल्मों का रिकॉर्ड
छावा के दो दिनों के ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 33.1 करोड़ और 39.30 करोड़ रुपये कमाकर दो दिनों में ही 72.40 करोड़ रुपये कमा लिए. फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, तीसरे दिन 49.50 करोड़ कमाकर टोटल 121.9 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
इसी के साथ फिल्म विक्की कौशल की सिर्फ उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक (245.36 करोड़ रुपये) की लाइफटाइम कलेक्शन को छोड़कर उनके करियर की बाकी 10 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को 3 दिनों में ही पार कर लिया है. नीचे टेबल में आप इन 10 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन देख सकते हैं. ये आंकड़े बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक हैं.
विक्की कौशल की फिल्में | लाइफ टाइम कमाई (करोड़ रुपये में) |
मसान | 3.65 |
जुबान | 0.46 |
रमन राघव 2.0 | 7 |
मनमर्जियां | 27.09 |
भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप | 31.97 |
द ग्रेट इंडियन फैमिली | 5.65 |
जरा हटके जरा बचके | 88 |
सैम बहादुर | 92.98 |
बैड न्यूज | 66.28 |
राजी | 123.84 |
छावा बनी विक्की कौशल की सबसे बड़ी फिल्म
गजब की बात ये भी है कि छावा की पहले वीकेंड की कमाई विक्की कौशल के करियर की 6 फ्लॉप फिल्मों के टोटल कलेक्शन को जोड़ने के बाद मिले आंकड़े से ज्यादा हो गई है. इसके अलावा, ये फिल्म विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म के साथ-साथ सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर भी बन गई है.
फिल्म सिर्फ उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के लाइफटाइम कलेक्शन से पीछे है. फिल्म की कमाई की स्पीड देखकर लग रहा है कि ये भी अब ज्यादा दिन सेफ नहीं रहने वाला है.
छावा के बारे में
छावा को स्त्री 2 बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. कोई मोई के मुताबिक, फिल्म को सिर्फ 130 करोड़ में बनाया गया है, जिसे फिल्म ने पहले ही वीकेंड में लगभग छू लिया है. फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है तो वहीं विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह जैसे एक्टर्स फिल्म में अहम रोल निभाते हुए दिखे हैं.
और पढ़ें: Chhaava एक्टर Vicky Kaushal का कैसा है बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, 10 साल में सिर्फ 12 फिल्म, कितनी हिट कितनी फ्लॉप?
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News