Chhaava Box Office Collection Day 42: विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा को बॉक्स ऑफिस पर डेढ़ महीने पूरे होने वाले हैं लेकिन फिर भी फिल्म अपने नाम के हिसाब से कमाल कर रही है. छावा का मतलब होता है शेर का बच्चा और छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उसे सच में शेर बनाता है.
फिल्म ने लगभग हर बड़ा रिकॉर्ड या तो अपने नाम कर लिया है या फिर किसी बड़े रिकॉर्ड वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. फिल्म दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म बनने के साथ 600 करोड़ कमाने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है. इस मामले में सिर्फ शाहरुख खान की जवान ही छावा से आगे है.
फिल्म को रिलीज हुए आज 42 दिन हो चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि सलमान खान की सिकंदर के बराबर चर्चा में रहने वाली मोहनलाल की मलयालम फिल्म एल2 एम्पुरान की धाकड़ ओपनिंग डे कमाई के बीच भी छावा कितना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 5 हफ्तों में हिंदी और तेलुगु में मिलाकर 585.81 करोड़ का कलेक्शन किया. तो वहीं सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने छठवें हफ्ते में 36वें दिन 2.1 करोड़, 37वें दिन 3.65 करोड़ और 38वें, 39वें दिन 4.65 करोड़ और 1.6 करोड़ रुपये कमाए. 40वें और 41वें दिन ये कमाई 1.5 करोड़ और 1.29 करोड़ रहा. यानी कल तक फिल्म ने 600.6 करोड़ कमा लिए.
शुरुआती डेटा के मुताबिक, फिल्म ने आज 6:45 बजे तक 0.90 करोड़ कमाते हुए टोटल 601.5 करोड़ कमा लिए हैं.
एल2: एम्पुरान के सामने भी नहीं झुकी छावा
मलयालम फिल्म ने आज ओपनिंग डे पर अभी तक सैक्निल्क के मुताबिक, 14.21 करोड़ रुपये का धाकड़ कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, इस फिल्म का छावा की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है. छावा को देखने वाले दर्शकों की संख्या उतनी ही है जितनी पिछले दिनों में थी.
छावा के बारे में
संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह ने भी अहम रोल निभाया है.
और पढ़ें: इन 7 महंगी घड़ियों के मालिक हैं सलमान खान, कीमत जानकर लगेगा झटका
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News