Vicky Kaushal On Kamli Role: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी साल 2018 में आई रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ में अपने कैरेक्टर कमली को लेकर बात की. उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि कमली के शराब पीने वाले सीन के लिए उन्होंने सच में शराब पी ली थी.
एबीपी न्यूज के सवाल पर कि क्या विक्की कौशल ने कमली के ड्रंक सीन के लिए सच में शराब पी थी? इसपर विक्की कौशल ने कहा- ‘हां मैंने ऐसा किया था. क्योंकि आमतौर पर ज्यादातर ड्रंक सीन हाई ऑन इमोशन होते हैं. जब आप सीन शूट करते हैं तो ऐसा नहीं कि वो आधे घंटे में हो जाता है. कम से कम 5 घंटे उसी सीन की शूटिंग हो रही होती है. एक अलग लेंस से एक अलग एंगल से.’
‘ड्रंक सीन मोनोलॉग होते हैं और लंबे होते हैं’
विक्की कौशल ने आगे कहा- ‘या तो मैं ड्रंक स्टेट की कंटीन्यूटी मेंटेन कर सकता हूं, या फिर इमोशन पर ध्यान दे सकता हूं. मैं एक चीज तो संभाल ही लेता हूं कि मैं ड्रंक तो हूं, इसीलिए मेरा फोकस इमोशन पर रहता है. मुझे पता होता है कि मुझे ये तो एक्ट करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं ड्रंक हूं. फिर मेरा फोकस तब इमोशन पर रहता है. ज्यादातर ड्रंक सीन मोनोलॉग होते हैं और लंबे होते हैं. उसमें इमोशन हाई होता है और जरूरी सीन होता है.’
कब रिलीज होगी ‘छावा’?
बता दें कि विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ में संभाजी महाराज के किरदार में दिखाई देंगे. उनके साथ रश्मिका मंदाना येसूबाई का रोल निभाएंगी. वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका अदा करेंगे. ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News