सिबलिंग डिवोर्स ले चुके हैं ग्लैमर वर्ल्ड के ये सितारे, लिस्ट में शामिल बड़े नाम

Must Read

Celebs Took Sibling Divorce: इन दिनों सोशल मीडिया पर टर्म ‘सिबलिंग डिवोर्स’ ट्रेंड कर रहा है. सिबलिंग डिवोर्स यानी जब कोई शख्स अपने सगे या चचेरे-मौसेरे भाई बहनों से अपने रिश्ते-नाते खत्म कर देता है. इसकी वजह अलग-अलग हो सकती है. बॉलीवुड में भी कई सितारों ने ऐसा किया है और खास बात ये है कि इन हस्तियों ने खुलेआम सिबलिंग डिवोर्स का ऐलान किया है.

सिंगर सोनू कक्कड़ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से अपने रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया था. हालांकि बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दी थी.

सोनू कक्कड़ ने अनाउंस किया सिबलिंग डिवोर्स
सोनू कक्कड़ ने पोस्ट में लिखा था- ‘मुझे आप सभी को ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं रही. मैंने ये फैसला बहुत ही इमोशनल तकलीफ से लिया है और मैं आज बहुत निराश हूं.’

अमाल मलिक ने तोड़ा अरमान मलिक से रिश्ता
इससे पहले सिंगर अमाल मलिक ने भी सरेआम अपने भाई अरमान मलिक से सिबलिंग डिवोर्स का ऐलान किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. इस पोस्ट में लिखा था- ‘मेरे करीबियों के कामों ने मेरी आत्मा के टुकड़े चुराए, कई बार मेरी वैल्यू को कम किया है. आज मैं भरे दिल के साथ ये अनाउंस कर रहा हूं मैं अपने पर्सनल रिलेशनशिप से दूर जा रहा हूं.’

Amaal Mallik affirms strong relationship with brother Armaan Malik after  deleting post on family rift: Nothing changes between us brothers...

अमाल ने आगे लिखा था- ‘अब मेरे परिवार के साथ मेरा इंटरेक्शन सिर्फ प्रोफेशनली होगा. ये गुस्से में लिया या निर्णय नहीं है. बल्कि मेरी जिंदगी को ठीक करने के लिए जरुरत है. मैं नहीं चाहता कि मेरा पास्ट मेरे फ्यूचर को खत्म कर दे. मैं ईमानदारी और मजबूती के साथ अपनी जिंदगी को री-बिल्ड करना चाहता हूं.’

प्रतीक बब्बर ने भी खत्म किया रिश्ता
बता दें कि इससे पहले प्रतीक बब्बर को लेकर भी खबरें आई थीं कि एक्टर ने अपने सौतेले भाई आर्या बब्बर और बहन जूही बब्बर के साथ-साथ अपने पिता से भी रिश्ता तोड़ लिया है. उनकी वाइफ प्रिया ने इस बारे में खुलासा किया था. 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -