‘हमें पाकिस्तान सेना के कटे हुए सिर चाहिए’… वायरल हुआ मनोज मुंतशिर का वीडियो, पीएम मोदी से की यह अपील

Must Read

अभिनेता सलमान खान ने पोस्ट किया कि धरती का स्वर्ग नर्क में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मेरी संवेदनाएं पीडि़त परिवारों के साथ हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 24 Apr 2025 01:48:28 PM (IST)

Updated Date: Thu, 24 Apr 2025 01:48:28 PM (IST)

मनोज मुंतशिर ने हिंदुओं से कहा – लड़ो नहीं तो अपनी बारी का इंतजार करो।

एजेंसी, मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बालीवुड ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत का बदला लेने का आग्रह किया है। उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से हिंदू समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में आपके किसी प्रियजन की जान नहीं गई, लेकिन कब तक। कश्मीर में नहीं तो मुर्शिदाबाद, कोलकाता, गोधरा, दिल्ली या मुजफ्फरनगर में आपका नंबर आएगा। यदि आपने लड़ने का फैसला नहीं किया है तो बस अपनी बारी का इंतजार करें। यदि आप हर-हर महादेव कहकर एकजुट नहीं हो सकते तो कलमा सीखिए, कम से कम आपकी जान तो बच जाएगी। (नीचे देखिए वीडियो)

पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड की प्रतिक्रिया

  • लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने आक्रोश जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “चाहे कुछ भी हो, चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े, चाहे जो भी परिणाम हों, पहलगाम के आतंकियों को बचकर भागने नहीं दिया जा सकता। इन हत्यारों को अपने अमानवीय कृत्यों के लिए अपनी जान देकर इसका भुगतान करना होगा।”
  • अभिनेता शाह रुख खान ने आतंकी हमले को लेकर एक्स पर लिखा, “पहलगाम में हुई ¨हसा को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय पाएं।
  • सनी देओल ने कहा कि इस समय दुनिया की सोच सिर्फ आतंकवाद को खत्म करने की होनी चाहिए। अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा है। उन्हें माफ नहीं किया जा सकता।
  • अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में लिखा, इन लोगों ने आम नागरिकों पर गोलियां बरसाईं। इतिहास में हर लड़ाई जंग के मैदान में लड़ी गई है, लेकिन जब से इन नपुंसकों को हथियार मिले हैं, ये मासूम लोगों पर गोलियां चला रहे हैं। इसे शर्मनाक घटना बताते हुए तेलुगु अभिनेता चिरंजीवी ने लिखा कि यह जघन्य हमला भयावह और हृदय विदारक है। यह क्रूरता का एक शर्मनाक कृत्य है।

दीपिका कक्कड़ ने कहा, सुरक्षित हैं हम

आतंकी हमले से एक दिन पहले अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ और उनके पति व अभिनेता शोएब इब्राहिम अपने बच्चे के साथ पहलगाम में ही थे। वह वहां से तस्वीरें भी साझा कर रहे थे। हमले के दिन सुबह ही वह दिल्ली लौट आए थे। दोनों ने ही इंटरनेट मीडिया पर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -