सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर हैं विजय थलपति, जानिए GOAT स्टार की नेटवर्थ और कारों का कलेक्शन

Must Read

Vijay Thalapathy Net Worth: विजय थलपति तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। उन्होंने कई सुपर हिट फिल्में दी हैं। अपनी शानदार एक्टिंग के बदौलत करोड़ों फैंस का दिल जीता है। अब विजय की फिल्म गोट रिलीज हो गई है, जो एक साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 05 Sep 2024 02:48:57 PM (IST)

Updated Date: Sat, 07 Sep 2024 09:29:45 PM (IST)

एक्टर विजय थलपति। फोटो- इंस्टाग्राम

HighLights

  1. वेंकट प्रभु ने फिल्म ‘गोट’ निर्देशित की है।
  2. शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म।
  3. फिल्म में विजय डबल रोल में नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Vijay Thalapathy Net Worth: एक्टर विजय थलपति की फिल्म ‘गोट’ (द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कथित तौर पर यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करेगी।

इस बीच ऐसी खबरें हैं कि अभिनेता ने 80 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया है, जो तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है। इसके आधार पर आइए विजय थलपति की नेट वर्थ और संपत्तियों पर नजर डालते हैं।

विजय थलपति नेट वर्थ (Vijay Thalapathy Net Worth)

विजय थलपति के बढ़ते स्टारडम ने उनके फीस में बढ़ोतरी की है। वे एक अत्यधिक डिमांड वाले एक्टर बन गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म GOAT उन्हें 200 करोड़ रुपये की कमाई दिला सकती है, जिससे उनकी कुल प्रॉपर्टी अनुमानित 600 करोड़ रुपये हो सकती है।

विजय थलपति के पास महंगी कारें (Expensive Cars Owned By Vijay Thalapathy)

रोल्स रॉयस घोस्ट, ऑडी ए8 एल, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, बीएमडब्ल्यू एक्स 6, मर्सिडीज बेंज जीएलए, लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, वोल्वो एक्ससी90, बेन्ज ई350डी, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, मिनी कूपर एक्स, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और मारुति सुजुकी सेलेरियो।

विजय थलपति की आलीशान संपत्तियां (Vijay Thalapathy Luxurious Properties)

इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विजय थलपति चेन्नई के नीलांकरई में समुद्र तट के किनारे एक हवेली में रहते हैं, जिसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास तिरुवल्लूर, थिरुपोरुर, थिरुमाझिसाई और वंडालूर में प्रॉपर्टी हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है।

फिल्म GOAT के बारे में

यह मूवी एक फील्ड एजेंट और जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो विशेष आतंकवाद विरोधी दस्ते के लिए काम करता है। फिल्म में विजय थलपति, मीनाक्षी चौधरी, मालविका शर्मा, प्रशांत त्यागराजन, राघव लॉरेंस, प्रभु देवा और मोहन प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -