TV actor Nitin Chauhan: 35 साल की उम्र में टीवी एक्टर नितिन चौहान ने की ‘आत्महत्या’… यूपी से था कनेक्शन, Crime Patrol में आए थे नजर

Must Read

अभिनय की दुनिया में एक और युवा कलाकार द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मूल के नितिन चौहान की मुंबई में मौत हो गई। हालांकि आत्महत्या की परिवार द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 08 Nov 2024 08:28:59 AM (IST)

Updated Date: Fri, 08 Nov 2024 10:12:06 AM (IST)

टीवी एक्टर नितिन चौहान (फाइल फोटो)

HighLights

  1. टीवी एक्टर नितिन चौहान की मौत से सदमे में टीवी जगत
  2. रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीतने के बाद मिली थी प्रसिद्धि
  3. ‘स्प्लिट्सविला 5’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में भी किया था अभिनय

एजेंसी, मुंबई (TV actor Nitin Chauhan)। युवा अभिनेता नितिन चौहान की मौत हो गई है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को नितिन ने मुंबई में आत्महत्या कर ली।

नितिन के साथ काम कर चुके सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की पुष्टि की है, हालांकि आत्महत्या की बात कुछ अन्य सोशल मीडिया पोस्ट पर कही जा रही है। नितिन के परिवार की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है।

naidunia_image

Who was TV actor Nitin Chauhan

नितिन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ रहने वाले थे और अभिनय की दुनिया में नाम कमाने के लिए मुंबई आए थे। रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ गई थी।

naidunia_image

इसके बाद नितिन एमटीवी के ‘स्प्लिट्सविला 5’ और ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे कई अन्य शो में दिखाई दिए। नितिन आखिरी बार 2022 में सब टीवी के ‘तेरा यार हूं मैं’ सीरियल में नजर आए थे।

naidunia_image

शव लेने मुंबई पहुंचे नितिन के पिता

इस बीच, नितिन की मौत की सूचना परिवार को भी दी गई। खबर है कि सूचना मिलते ही उनके पिता अलीगढ़ से मुंबई रवाना हो गए। परिवार में अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

माना जा रहा है कि नितिन का अंतिम संस्कार अलीगढ़ में ही किया जाएगा। परिवार के सदस्य अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। माना जा रहा है कि जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस परिवार से भी पूछताछ कर सकती है।

पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। नितिन के फोन खंगाला जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने आखिरी बार किससे बात की।

बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने आत्महत्या की

  • जिया खान
  • प्रत्यूषा बनर्जी
  • दिया भारती
  • कुशल पंजाबी
  • सिल्क स्मिता
  • परवीन बॉबी
  • गुरु दत्त

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -