Mukul Dev Death News: ‘सन ऑफ सरदार’ फेम मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन… विंदु दारा सिंह, मनोज बाजपेयी जैसी हस्तियों ने जताया शोक

Must Read

मुकुल देव ने दस्तक, शरीक, किला, मेरे दो अनमोल रतन, वजूद, सन ऑफ सरदार, इत्तेफाक और क्रिएचर 3डी जैसी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है। अभिनेता को आखिरी बार एंथ: द एंड में देखा गया था, जो 2022 में रिलीज हुई थी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 24 May 2025 12:53:25 PM (IST)

Updated Date: Sat, 24 May 2025 12:57:29 PM (IST)

अभिनेता मुकुल देव की फाइल फोटो

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर (Mukul Dev Death News)। हिंदी, पंजाबी और दक्षिण फिल्म उद्योग के लोकप्रिय अभिनेता मुकुल देव (Mukul Dev) का शनिवार को 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मौत के कारण का खुलासा नहीं हो सका है।

देव के करीबी और फिल्म हस्ती विंदु दारा सिंह ने खबर की पुष्टि की। विंदु ने कहा कि अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद मुकुल किसी से नहीं मिल रहे थे। पिछले कुछ दिनों में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। वह अस्पताल में थे।

विंदु दारा सिंह ने आगे कहा, मुकुल के भाई और उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएं, जो उन्हें जानते थे और उनसे प्यार करते थे। वह एक अद्भुत व्यक्ति थे, और हम सभी उन्हें याद करेंगे।

naidunia_image

कई हस्तियों ने जताया शोक

  • मुकुल देव के निधन की खबर आने के बाद इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। मुकुल लोकप्रिय अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई थे। राहुल ने भी अपने भाई के निधन की पोस्ट साझा की और बताया कि मुकुल का 23 मई की रात दिल्ली में निधन हो गया। दाह संस्कार शाम 5 बजे दिल्ली में होगा।
  • मुकुल देव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मनोज बाजपेयी ने एक्स पर लिखा, जो मैं महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। मुकुल आत्मा में एक भाई थे, एक कलाकार जिसकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ थे। बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। तुम्हारी याद आती है मेरी जान…ओम शांति।
  • naidunia_image

    • मुकुल देव का एक पुराना वीडियो साझा करते हुए विंदु दारा सिंह ने एक्स पर लिखा, मेरे भाई मुकुल देव, शांति से सो जाओ! आपके साथ बिताया गया समय हमेशा याद रखा जाएगा और सन ऑफ सरदार 2 आपका आखिरी गाना होगा जहां आप दर्शकों में खुशी फैलाएंगे और उन्हें हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगे। दीपशिखा नागपाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है मुक्स…”

    bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

    English News

    - Advertisement -

    More articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisement -

    Latest Article

    - Advertisement -