सामंथा रुथ प्रभु से अलग होने के तीन साल बाद नागा चैतन्य दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट और साल 2017 में शादी कर ली। शादी की चौथी एनिवर्सरी के ठीक कुछ दिन पहले ही दोनों ने अलग होने का एलान कर दिया था।
By Ekta Sharma
Publish Date: Fri, 09 Aug 2024 12:30:33 PM (IST)
Updated Date: Fri, 09 Aug 2024 03:12:15 PM (IST)
HighLights
- नागा चैतन्य दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
- उन्होंने बीते दिन शोभिता धूलिपाला के साथ सगाई की।
- कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Naga Chaitanya-Shobhita Dhulipala Engagement: बीते दिन साउथ के बेहतरीन एक्टर नागा चैतन्य ने फेमस एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ सगाई कर, हर किसी को हैरान कर दिया है। नागा चैतन्य तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के प्रभावशाली परिवारों में से एक अक्कीनेनी परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
उनके पिता नागार्जुन हैं। नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी होगी। इससे पहले वह फेमस एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी को लेकर खूब चर्चा भी हुई थी।
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई
बीते दिन सोशल मीडिया पर उनके पिता नागार्जुन ने फोटो शेयर कर कपल की इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की है। नागा चैतन्य की होने वाली पत्नी शोभिता धुलिपाला भी कम फेमस एक्ट्रेस नहीं हैं। वे एक मशहूर अभिनेत्री हैं और अब तक भी कई सारी वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
काफी फेमस एक्ट्रेस हैं शोभिता
उनके काम को काफी पसंद भी किया गया है। इतना ही नहीं. वे सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और हॉट फोटोज से आग लगाती रहती हैं। शोभिता ने एक बार अपने इंटरव्यू में अपने शुरुआती करियर को लेकर कुछ बातें की थीं।
फिल्म इंडस्ट्री के शुरुआती करियर में सब कुछ एक युद्ध की तरह होता है। मैं फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आती हूं। मुझे बहुत अच्छे से यादें कि जब मेरा ऑडिशन हुआ था तो कई बार मुझे कहा गया था कि मेरा रंग इतना गोरा नहीं है। कई बार तो प्रोजेक्ट्स पर काम करने के बाद आपको चीज बताई जाती है। मुझे तो मुंह पर कहा गया है कि मैं पूरी तरह से सुंदर नहीं हूं, लेकिन यह सब के बाद भी मैं हताश नहीं हूं। – एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला
शोभिता का यह कहना सच है। उनकी फोटोज और उनके काम को देखकर बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता है कि वह एक अंडरकॉन्फिडेंट लड़की हैं।
कई वेब सीरीज-फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
- शोभिता धुलिपाला ने रमन राघव के साथ फिल्म ‘2.0’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
- वह तेलुगु में गुडाचारी और मलयालम में ‘कुरूप’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
- साल 2019 में अपना ओटीटी डेब्यू नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘मेड इन हेवन’ से किया था। इ
- सके अलावा वे स्लमडॉग मिलेनियर स्टार देव पटेल की हॉलीवुड फिल्म ‘द मंकी मैन’ में भी करेंगी।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News