शाहरुख ने एक्टर बनने से पहले आर्मी स्कूल जाॅइन किया था, इतना ही नहीं उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की थी। शाहरुख खान एक्टिंग में आने से पहले मीडिया की पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान उनकी थियेटर करने की दिलचस्पी जागी। 1988 में शाहरुख को पहला टीवी सीरियल करने का मौका मिला।
By Ekta Sharma
Publish Date: Wed, 07 Aug 2024 02:58:41 PM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Aug 2024 02:58:41 PM (IST)
HighLights
- शाहरुख 58 की उम्र में भी सुपरहिट फिल्म दे रहे हैं।
- उन्होंने अपना काफी लंबा समय बॉलीवुड को दिया है।
- उन्होंने सबसे पहले आर्मी स्कूल ही जाॅइन किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Shahrukh Khan At Anupam Kher Show: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। आज उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। शाहरुख के बॉलीवुड डेब्यू से लेकर आज तक हर कोई उनका चाहने वाला है।
उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का खूब दिल जीता है। अभी भी वे सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। शाहरुख 58 की उम्र में एक साथ कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने काफी लंबा समय बॉलीवुड को दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे।
आर्मी स्कूल में लिया था एडमिशन
शाहरुख खान एक बार बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के टाॅक शो ‘द अनुपम खेर शो’ में गेस्ट के तौर पर आए थे, तो उन्होंने अपने शुरुआती करियर को लेकर कई सारी बातें शेयर की थी। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि वे कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। उनका सपना था कि वे एक आर्मी ऑफिसर बनें। वे चाहते थे कि वे आर्मी स्कूल जॉइन करें।
मुझे बहुत दिल था और एक्चुअली मैंने एक आर्मी स्कूल के अंदर एडमिशन भी ले लिया था। मुझे स्पोर्ट्स का बहुत शौक था। स्पेशली हॉकी फील्ड, हॉकी फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स तो ऐसा लगता था कि जो आर्मी ऑफिसर्स हैं, वहां पे अपॉर्चुनिटी ज्यादा मिलती है। आर्मी स्कूल्स में अपॉर्चुनिटी ज्यादा मिलती है खेलने की। इसके लिए एक स्कूल माउंट आबू में था और एक कोलकाता के पास हम तो मैंने एडमिशन भी लिया था, लेकिन फिर बाद में मन बदल लिया। – एक्टर शाहरुख खान
इस कारण जाॅइन नहीं कर पाए आर्मी स्कूल
इसके आगे शाहरुख खान कहते हैं कि कुछ समय बाद मुझे लगा कि इसके लिए मुझे बाल काटने पड़ेंगे, तो छोटे बालों से मुझे तकलीफ होती है। इतना ही नहीं, मेरी मां ने भी मुझे वहां भेज दिया उसके बाद उनको ऐसा लगा कि मुझे वापिस बुला लेना चाहिए।
मैं एक ही पहला ही लड़का हूं, पूरी फैमिली में बाकी सब लड़कियां थीं। इसलिए मेरी फैमिली को लगा कि पहला लड़का है। उनको लगा कि एक ही लड़का है वो भी वॉर पर चला जाएगा और लड़ाई करेगा, तो एक डेढ़ महीने बाद ही मेरी मां ने डिसाइड किया कि नहीं, तुम आर्मी स्कूल मत जॉइन करो। हमारी फैमिली में बहुत औरतें हैं और सबका बहुत लगाव है। उन सभी ने बोला कि नहीं तुम आर्मी मत करो। इसको पढ़ लिख के इंजीनियर बनाओ।
शाहरुख से जुड़ी दिलचस्प बातें
- शाहरुख ने बाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और वे इंजीनियर बन गए।
- उन्होंने हॉकी भी सीखा। एक्टर के पिता उनसे कहते थे कि हॉकी जरूर खेलना हमारा नेशनल स्पोर्ट है।
- शाहरुख के पिता ने मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के अगेंस्ट इलेक्शन भी लड़ा था, जिसमें वे हार गए थे।
- शाहरुख के पिता अपने आखिर दिनों में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में मेस चलाते थे।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News