Dipika Kakar Liver Cancer News: Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim ने साल 2018 में शादी की थी। इससे पहले दोनों ने कुछ सालों तक डेटिंग भी की। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम रुहान है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 16 May 2025 12:25:56 PM (IST)
Updated Date: Fri, 16 May 2025 12:25:56 PM (IST)
HighLights
- अभी तक कैंसर कोशिकाओं का पता नहीं चला
- कोकिलाबेन अस्पताल में की जाएगी सर्जरी
- पति शोएब अख्तर को सजा रही बेटे की भी चिंता
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर (Dipika Kakar Liver Cancer News)। ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) फेम दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को लीवर ट्यूमर का पता चला है। इसके बाद से टीवी एक्ट्रेस मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
उनके पति और अभिनेता शोएब अख्तर ने अपने YouTube व्लॉग यह खुलासा (Dipika Kakar health update) किया। शोएब ने बताया कि दीपिका के लीवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है। साथ ही उन्होंने दीपिका के चाहने वालों को थोड़ी राहत देते हुए बताया कि सीटी स्कैन से पता चला है कि ट्यूमर कैंसर नहीं है।
शोएब ने अपने व्लॉग (Shoaib Ibrahim emotional post) में बताया कि दीपिका ठीक नहीं हैं। उनके पेट में एक समस्या है, जो अब गंभीर हो गई है। बकौल शोएब- ‘जब मैं चंडीगढ़ में था, तो दीपिका के पेट में दर्द होने लगा और शुरू में हमें लगा कि यह एसिडिटी की वजह से है और यही सोचकर इलाज कराया।’
‘जब दर्द ठीक नहीं हुआ, तो फैमिली डॉक्टर से सलाह ली। उन्होंने कुछ एंटीबायोटिक दीं और उसे ब्लड टेस्ट करवाने के लिए कहा। दीपिका ने 5 मई तक ये एंटीबायोटिक दवाएं लीं। जब मैं वापस लौटा तो वह ठीक थीं। फिर पापा के जन्मदिन के बाद उसे एक बार फिर दर्द होने लगा। इस बीच टेस्ट रिपोर्ट आई, जिसमें पता चला कि उनके शरीर में इंफेक्शन है।’
शोएब ने आगे बताया, ‘डॉक्टर ने हमें बुलाया और सीटी स्कैन कराने के लिए कहा और उसमें पता चला कि दीपिका के लीवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है। यह आकार में टेनिस बॉल जितना बड़ा है। यह हमारे लिए बहुत चौंकाने वाला था।’
पहलगाम आतंकी हमले के दौरान चर्चा में आए थे
दीपिका और शोएब 22 अप्रैल को कश्मीर में ही छुट्टियां मना रहे थे, जब आतंकियों ने पहलगाम हमले को अंजाम दिया था। देश में गम और गुस्सा का माहौल थे और उस समय दोनों ने अपनी छुट्टी के सोशल मीडिया पोस्ट किए थे। इस कारण फैंस ने ट्रोल भी किया था।
हालांकि बाद में शोएब ने आतंकी हमले की निंदा की थी। कहा था कि कश्मीर में हुई दर्दनाक घटना ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। हमने हाल ही में उस जगह का दौरा किया, उसकी खूबसूरती देखी और उसके अद्भुत लोगों से मिले। जब दुनिया में आतंकवाद की कोई घटना होती है, तो मानवता को पीड़ा होती है और मुसलमान होने के नाते हम और भी शर्म से झुक जाते हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News