अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर नए खुलासे हुए हैं। सैफ ने पुलिस को विस्तार से बताया कि उस दिन क्या-क्या हुआ? जब हमलावर घर में घुसा तब वो क्या कर रहे थे और कैसे उसका मुकाबला किया? पुलिस चार्जशीट में यह सब लिखा गया है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 12 Apr 2025 02:10:29 PM (IST)
Updated Date: Sat, 12 Apr 2025 02:10:29 PM (IST)
HighLights
- 15 जनवरी को हुआ था सैफ अली खान पर हमला
- पुलिस ने दाखिल की है 1612 पेज की चार्जशीट
- चार्जशीट के सामने आई केस की नई जानकारी
एजेंसी, मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के केस में मुंबई पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें घटनाक्रम से जुड़ी नई बातें सामने आई हैं।
चार्जशीट के मुताबिक, सैफ अली खान जब घायल हालत में हमलावर का मुकाबला कर रहे थे, तब करीना ने कहा था कि यह सब छोड़ दो, पहले नीचे चलो, हॉस्पिटल चलते हैं। मिड डे ने चार्जशीट के हवाले से यह जानकारी प्रकाशित की है।
सैफ अली खान ने पुलिस को बताया पूरा घटनाक्रम
- चार्जशीट में पुलिस को दिया गया सैफ अली खान का बयान भी दर्ज है। सैफ ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि 15 जनवरी को शाम करीब 7.30 बजे अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ डिनर किया, जबकि करीना कपूर काम पर बाहर गई हुई थीं।
- टीवी देखने के बाद सैफ रात 10 बजे अपने बेडरूम में चले गए। उन्होंने बताया कि तैमूर को उसकी केयरटेकर गीता ने सुला दिया, जबकि उसके छोटे बेटे जेह को घरेलू सहायिका जुनू और एलियाम्मा फिलिप उसके कमरे में ले गईं।
- करीना रात करीब 1.30 बजे घर लौटीं। रात करीब 2 बजे जुनू भागकर उनके बेडरूम में आई और बताया कि घर में कोई घुस आया है। जैसे ही सैफ और करीना जेह के कमरे में पहुंचे, उन्हें एक दुबला-पतला आदमी मिला, जो लगभग 5 फीट 5 इंच लंबा था और उसका रंग सांवला था।
- सैफ ने बताया कि 30-35 साल की उम्र का यह आदमी जेह के बिस्तर के पास एक हाथ में चाकू और दूसरे हाथ में हेक्साब्लेड लिए खड़ा था। चूंकि उसके हाथ में चाकू था और वह जेह के बहुत करीब खड़ा था, इसलिए मैंने उससे पूछा कि उसे क्या चाहिए।
- बिना सोचे-समझे मैंने उसे सामने से पकड़ने की कोशिश की और हमारे बीच हाथापाई हो गई। संघर्ष के दौरान उसने मेरी गर्दन, पीठ, हाथ, छाती और पैरों पर चाकू से वार किया। करीना जोर से चिल्लाई और जेह को वहां से निकाला।
- गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद सैफ हमलावर से जूझते रहे। जब गीता ने बीच-बचाव किया, तो उस पर भी हमला किया गया और उसके हाथ और पीठ पर चोटें आईं।
- सैफ ने कहा, मैंने उसे धक्का दिया और वह नीचे गिर गया। उसके बाद, गीता और मैंने कमरे का दरवाजा बंद किया और 12वीं मंजिल पर जाकर देखा कि क्या हमें चोर को मारने के लिए कुछ मिल सकता है।
- तब तक सैफ के घर के अन्य कर्मचारी मदद के लिए आ चुके थे, लेकिन हमलावर भागने में सफल रहा। इसके बाद सैफ को अस्पताल ले जाया गया।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News