Samay Raina के Indias Got Latent में Ranveer Allahbadia के इस बयान पर बवाल, FIR होने के बाद मांगी माफी

Must Read

कॉमेडियन समय रैना के शो में रणबीर इलाहबादिया ने अश्लील बयान दिया, जिससे बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद रणबीर ने माफी मांगी और वीडियो से बयान को हटाने का अनुरोध किया। पुलिस ने शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू की है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 10 Feb 2025 03:47:23 PM (IST)

Updated Date: Mon, 10 Feb 2025 03:47:23 PM (IST)

समय रैना के शो पर खतरों के बादल मंडराए। (फाइल फोटो)

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। फेमस कॉमेडियन समय रैना के शो में यूट्यूबर रणबीर इलाहबादिया के परिवार को लेकर दिए गए एक अश्लील बयान पर बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना के बाद रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, समय रैना और ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है।

शो के खिलाफ हुई शिकायत के बाद मुंबई पुलिस भी तुरंत एक्टिव हो गई। खार स्टूडियो में पुलिस ने दबिश दी। यहां ही शो की शूटिंग होती है। इस बारे में पूरी जानकारी मुंबई ने दी है।

रणबीर ने सामने आकर मांगी माफी

पुलिस में शिकायत होने के बाद रणबीर ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह बिना कोई बहाना बनाए या अपनी साइड रखें माफी चाहता हूं। मुझे यह नहीं कहना चाहिए। यह कुछ ऐसा था, जिसको मैं भी डिफेंड नहीं कर सकता है।

मैंने इंडिया गॉट लेटेंट के आयोजकों से भी कहा है कि वह इस बयान को तुरंत वीडियो से एडिट कर दें, जिससे गलत संदेश न जाए। मैं एक बार फिर आप लोगों से मेरे बयान को लेकर माफी मांगना चाहता हूं।

पत्र में की सख्त कार्रवाई की मांग

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रणवीर इलाहबादिया, अपूर्व मखीजा, समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। शो में कथित तौर पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -