Ram Kapoor Interview: ‘एक पल की फुर्सत नहीं है, फिर भी खुद को बहुत खुशकिस्मत समझता हूं’… Yudhra की रिलीज से पहले राम कपूर ने क्यों कहा ऐसा

Must Read

हाल ही में प्रदर्शित वेब सीरीज ‘खलबली रिकार्ड्स’ में दिखे राम कपूर आगामी (Ram Kapoor) शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने को तैयार फिल्म ‘युध्रा’ में भी दमदार भूमिका में नजर आएंगे। यहां पढ़िए काम को लेकर व्यस्तता व अन्य मुद्दों पर उनसे प्रियंका सिंह की बातचीत के अंश।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sun, 15 Sep 2024 08:54:15 AM (IST)

Updated Date: Sun, 15 Sep 2024 08:54:15 AM (IST)

राम कपूर ने बताया कि नए प्रोजेक्ट की शूटिंग नवंबर के अंत में खत्म होगी। शायद तब ब्रेक का मौका मिलेगा।

HighLights

  1. राम कपूर ने छोटे पर्दे पर खूब नाम कमाया
  2. अब ओटीटी पर किया रुख, बढ़ी डिमांड
  3. बोले – ब्रेक लेना पसंद, पर अभी बहुत काम

अभिनेता राम कपूर खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उनके पास काम की कोई कमी नहीं। राम कहते हैं, ‘कई बार मैं प्रमोशन में वक्त नहीं दे पाता हूं। फिलहाल ‘युध्रा’ का प्रमोशन चल रहा है। इसके साथ ही दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग चल रही है। फुर्सत का एक पल नहीं है, फिर भी मैं स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं, क्योंकि जानता हूं कि बहुत से अच्छे एक्टर्स हैं, जिनके पास काम नहीं है।

उनके अनुसार, हर कलाकार की स्थिति अलग होती है। किसी को ज्यादा काम करना पड़ता है, क्योंकि पैसे की जरूरत होती है। मैंने टीवी में बहुत पैसा कमाया है। जब निर्णय लिया कि टीवी से हटकर फिल्म और ओटीटी पर काम करूंगा, तो सोचा था कि काम का बोझ कम करूंगा, जो कुछ सालों तक कम हुआ भी, लेकिन धीरे-धीरे जब अच्छे शोज करता गया, तो मेरी डिमांड भी बढ़ती गई।

naidunia_image

बीच-बीच में ब्रेक पसंद: राम कपूर

  • मैं ऐसा एक्टर हूं, जिसे बीच-बीच में ब्रेक की जरूरत पड़ती है। कोशिश करता हूं कि अगर दो महीने काम करूं, तो एक महीने की छुट्टी लूं।
  • फिलहाल दो-तीन साल से हालात कठिन हैं, क्योंकि लगातार अच्छा काम आ रहा है। मैं कोई सुपरस्टार तो हूं नहीं, जिसके लिए प्रोजेक्ट रुकेंगे।
  • अगर कोई बहुत बड़ा निर्माता किसी एक्टर को बोलता है कि मेरी फिल्म या शो करो, अगर वक्त नहीं भी होता है तो भी आप मना नहीं कर पाते हैं।

मुश्किल से मिलते हैं मौके

आप टीवी के सुपरस्टार रहे। अब बड़े पर्दे पर कलाकार के तौर पर खुद को कैसे देख रहे हैं? इस पर राम कहते हैं, ‘मैं अपने अभिनय के लिए जाना जाता हूं। मेरे पास प्रोजेक्ट आते हैं, लेकिन मैंने खुद को कभी सुपरस्टार नहीं समझा। मैं खुश हूं कि मेरी पहचान काम करने वाले और इज्जतदार कलाकार के तौर पर है।’

naidunia_image

‘मेरे पास काम भी है, 25 साल से इज्जत भी है और देश का प्यार भी है, लेकिन एक सेकेंड के लिए नहीं सोचता कि सुपरस्टार हूं। मेरे लिए शायद कोई दो महीने रुक जाए, लेकिन दो साल नहीं रुकेगा। वह सुपरस्टार की पावर होती है।’

टीवी के बाद मैं ओटीटी और सिनेमा में उस स्तर पर पहुंच गया हूं, जहां मुझे चुनने का मौका मिल रहा है। मैं सोच-समझकर निर्णय लेता हूं। रोल से लेकर स्क्रिप्ट और साथी कलाकारों तक सब कुछ अच्छा होना चाहिए। ‘युध्रा’ बड़ी फिल्म है, बड़ा प्रोडक्शन हाउस है। एक्शन फिल्म है, लेकिन मेरा रोल बहुत अहम है। – राम कपूर

naidunia_image

खुद को जोकर समझता हूं

‘खलबली रिकार्ड्स’ और ‘युध्रा’ में राम स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। हालांकि वह कहते हैं, ‘वास्तविक जीवन में मैं अपने किरदारों की तरह बिल्कुल नहीं हूं। मेरे रोल्स स्टाइलिश होते हैं, लेकिन निजी जिंदगी बेहद अलग है। मैं खुद को जोकर समझता हूं जो दूसरों को हंसाता रहता है।’

‘मेरा मानना है कि खुद को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। एक ही जिंदगी है, जी भर के जी लो। ना मैं गंभीर होता हूं, ना दूसरों को होने देता हूं। जब भी मुझे मौका मिलता है, चाहे मैं ही काम कर रहा हूं, सेट पर लोगों की टांग खींचता रहता हूं। परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करता हूं।’

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -