Rajpal Yadav Viral Video: कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक जर्नलिस्ट के सवाल पर गुस्सा होते नजर आ रहे हैं। वीडियो में, यादव जर्नलिस्ट का कैमरा छीनने की कोशिश करते हैं। यह घटना तब हुई जब जर्नलिस्ट ने उनसे कुछ सवाल किए, जिसके बाद यादव का गुस्सा बढ़ गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sun, 03 Nov 2024 12:33:04 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Nov 2024 12:34:04 PM (IST)
HighLights
- दीवाली पर पटाखे न जलाने की अपील की थी।
- सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद माफी मांगी।
- पत्रकार के सवाल पर गुस्से में आए राजपाल यादव।
मनोरंजन डेस्क, इंदौर। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजपाल यादव की हाल ही में भूल-भुलैया 3 मूवी रिलीज हुई है। वह इस फिल्म के जरिए एक बार फिर दर्शकों को हंसा रह हैं। इस बीच वह एक विवाद में भी फंस गए हैं। दरअसल, राजपाल ने दीवाली पर एक वीडियो मैसेज के जरिए पटाखों को न जलाने की अपील की थी। उसके बाद से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर मिल रही तीखी प्रतिक्रिया के बाद एक दूसरे वीडियो मैसेज के जरिए माफी मांग ली, लेकिन फिर भी उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दीवाली को लेकर पूछे गए सवाल के बाद वह एक पत्रकार पर गुस्सा निकालते दिख रहे हैं। इस पूरे मामले को इस खबर से समझिये…
राजपाल यादव को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल
मेघ अपडेट्स ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि राजपाल यादव ने दीवाली पर सवाल पूछने पर गुस्से में एक पत्रकार का कैमरा छीनने की कोशिश की।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजपाल ने कहा कि डेढ़ महीने में एक फिल्म आपको देखने को मिलेगी। उसके तुरंत बाद ही पत्रकार ने सवाल पूछा, जो कि उनके दीवाली मैसेज से जुड़ा हुआ था। उसको सुनते ही राजपाल यादव गुस्से में आ जाते हैं।
Rajpal Yadav tried to snatch the mobile phone of a journalist when he asked a question about his statement on Diwali!
Seems mentally disturbed over social media response?? pic.twitter.com/UWDGC0dMI0
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 2, 2024
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए राजपाल
सोशल मीडिया पर राजपाल यादव को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजन ने लिखा कि येशू येशू पंजाबी जोकर के संपर्क में आने के बाद उनका मेंटल बैलेंट हिल चुका है। दूसरे ने लिखा कि वह अब माफी मांग रहे हैं, क्यों कि उनकी बहुत सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News