पाकिस्तान की सबसे सफल और खूबसूरत अदाकाराओं में हानिया आमिर की भी गिनती होती है। हानिया आमिर अभी भारत में भी ट्रैंड कर रही हैं, क्योंकि लंदन में अपने एक शो के दौरान सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने हानिया को स्टेज पर बुलाया और उनके साथ डांस भी किया। अब दोनों के फोटो-वीडियो भारत-पाकिस्तान में वायरल हैं।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 06 Oct 2024 12:13:55 PM (IST)
Updated Date: Mon, 07 Oct 2024 03:00:11 PM (IST)
HighLights
- रावलपिंडी में हुआ था हानिया आमिर का जन्म
- 2016 में कॉमेडी फिल्म जान से की थी शुरुआत
- एक एपिसोड के लिए 1.20 लाख रुपए फीस
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर (Pakistani Actress Hania Aamir)। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपने शानदार अभिनय के दम पर दुनिया में नाम कमाया है। खासतौर पर उनके सीरियल पाकिस्तान ही नहीं, भारत, बांग्लादेश और तुर्कीये तक देखे जाते हैं।
हानिया आमिर ने ‘दिलरुबा’, ‘तितली’, ‘इश्किया’, ‘संग-ए-माह’ और ‘मुझे प्यार हुआ था’ जैसे पाप्युलर पाकिस्तानी सीरियलों में काम किया है। इस साल अपना 27वां जन्मदिन (12 फरवरी 1997) मनाने वालीं हानिया पाकिस्तान की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं।
‘मुझे प्यार हुआ था’ के एक सीरियल के लिए उन्हें 3 लाख पाकिस्तान रुपए चुकाए गए। भारतीय रुपए में यह राशि 90,000 रुपए होती है। इससे पहले वे एक एपिसोड के 4 लाख रुपए (1.20 लाख भारतीय रुपए) तक चार्ज कर चुकी हैं।
Diljit Dosanjh Hania Aamir Video: दिलजीत दोसांझ के साथ हानिया का वीडियो
एक्टिंग में कैसे आई हानिया आमिर
रावलपिंडी में जन्मी हानिया आमिर ने बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करने के लिए फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने एडमिशन लिया था। हालांकि पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। जब अपने एक्टिंग टैलेंट का पता चला, तो उन्होंने कॉमेडी फिल्म रोम-कॉम, जनान के लिए ऑडिशन दिया। अभिनेत्री को फिल्म में चुन लिया गया और इस तरह उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुआ।
करियर के शुरुआती दिनों में हानिया ने कई नाटकों और फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ‘फिर वही मोहब्बत’, ‘तितली’, ‘ना मालूम अफराद 2’, ‘परवाज़ है जुनून’ शामिल हैं।
‘इश्किया’ सीरियल के बाद उनकी मांग बढ़ गई। अभी वे दो हिट सीरियल, ‘कभी मैं कभी तुम’ और ‘कैसी है ये रुसवाई’ में अभिनय कर रही हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News