Shobhita Dhulipala: नागा चैतन्य से शादी के बंधन में बंधेगी शोभिता धुलिपाला, इंटरनेट पर इनकी बॉल्ड तस्वीरें मचाती हैं तहलका

Must Read

नाग चैतन्य और सोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शादी के दिन से पहले मेड इन हेवन अभिनेत्री के बारे में कुछ अनजाने तथ्य जानें।

By Anurag Mishra

Publish Date: Tue, 03 Dec 2024 10:15:11 AM (IST)

Updated Date: Tue, 03 Dec 2024 10:15:11 AM (IST)

शोभिता धुलिपाला सोशल मीडिया पर अपने बॉल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

HighLights

  1. हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी की रस्में होंगी।
  2. सोभिता ने 2016 में “रमन राघव 2.0” से शुरुआत की।
  3. “मेड इन हेवन” शो से सोभिता को मिली बड़ी पहचान।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। नाग चैतन्य और सोभिता धुलिपाला की शादी पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में बनी हुई है। अगस्त में सगाई के बाद से ही दोनों के रिश्ते की चर्चा जोरों पर है। अब यह खूबसूरत जोड़ी अपनी शादी के दिन को लेकर तैयार है।

4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के दौरान सभी तेलुगु रस्मों का पालन करेंगे। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। इस जोड़ी का नया सफर शुरू होने वाला है।

सोभिता धुलिपाला की फिल्मी करियर

सोभिता धुलिपाला ने 2016 में फिल्म “रमन राघव 2.0” से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। उन्होंने फिल्म में स्मृति नायडू के किरदार को निभाया था।

naidunia_image

इसके बाद सोभिता ने कई फिल्मों और वेब शो में काम किया, जिनमें ‘घोस्ट स्टोरीज’, ‘बार्ड ऑफ ब्लड’, ‘कुरुप’, ‘पोन्नियिन सेलवन’, ‘गुडाचारी’, ‘मंकी मैन’, ‘द नाइट मैनेजर’ और ‘मेड इन हेवन’ जैसी प्रमुख प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

naidunia_image

सोभिता का जन्म 31 मई 1992 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में हुआ था। अभिनय के साथ-साथ उन्होंने 2013 में ‘फेमिना मिस इंडिया’ प्रतियोगिता में भी भाग लिया था, जहां वह फाइनलिस्ट रही थीं। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया।

naidunia_image

हिंदी और दक्षिण भारतीय सिनेमा में कई सालों तक काम करने के बावजूद सोभिता को सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘मेड इन हेवन’ शो से मिली, जिसमें उन्होंने तारा खन्ना का रोल निभाया। इस शो में एक वेडिंग प्लानर की भूमिका ने उन्हें विशेष पहचान दिलाई।

naidunia_image

नाग चैतन्य और सोभिता धुलिपाला का रिश्ता

नाग चैतन्य और सोभिता धुलिपाला के रिश्ते की अफवाह 2022 में शुरू हुई, जब सोभिता को चैतन्य की बर्थडे पार्टी में देखा गया। उसके बाद दोनों की छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

naidunia_image

हालांकि दोनों ने इस रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे रखी, लेकिन फिर नागार्जुन ने अपनी सगाई की घोषणा कर दी। इसके बाद से सोभिता अपने सोशल मीडिया पर शादी से पहले की रस्मों की तस्वीरें शेयर करती रही हैं।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -