Actress Sexual Harassment: ‘पीछे से पकड़कर चूमा, बिस्तर पर जबरन खींचा…’, एक्ट्रेस ने इस एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

Must Read

केरल की अभिनेत्री मिनू मुनीर ने CPI (M) विधायक और अभिनेता मुकेश पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। SIT ने मुकेश के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें डिजिटल सबूत और गवाहों के बयान शामिल हैं। मिनू ने आरोप लगाया कि मुकेश ने उन्हें शोषित किया।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sun, 02 Feb 2025 12:45:10 PM (IST)

Updated Date: Sun, 02 Feb 2025 12:45:10 PM (IST)

मिनू मुनीर के केरल फिल्म इंडस्ट्री पर चौंकाने वाले खुलासे। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. मिनू मुनीर ने मुकेश पर यौन शोषण का आरोप लगाया।
  2. आरोपों में डिजिटल साक्ष्य और गवाहों के बयान शामिल
  3. न्यायमूर्ति हेमा समिति रिपोर्ट में उत्पीड़न का खुलासा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। मुझे पीछे से पकड़कर चूमा, बिस्तर पर जबरन खींचा… ये किसी साधारण महिला के साथ अपराध नहीं हुआ है। यह आपबीती केरल की मशहूर एक्ट्रेस मिनू मुनीर की है। उन्होंने यह सनसनीखेज आरोप CPI (M) विधायक और अभिनेता मुकेश के खिलाफ लगाए थे।

रविवार को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने मुकेश के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में यह दावा किया है कि मुकेश के खिलाफ डिजिटल सबूत मौजूद हैं। मिनू और मुकेश के बीच व्हाट्सएप चैट्स और ईमेल को सबूत के तौर लिया गया है। SIT के पास गवाह भी हैं, जो मिनू के आरोपों को सच साबित करते हैं।

मुकेश पर गंभीर आरोप

naidunia_image

मुकेश के खिलाफ आरोप है कि शिकायतकर्ता से मलयालम फिल्म स्टार संगठन AMMA की सदस्यता का वादा करके यौन शोषण किया। इस मामले में अभिनेत्री मिनू मुनीर ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने माराडू पुलिस स्टेशन में शिकायत पर FIR दर्ज की थी।

IPC की इन धाराओं में मामला दर्ज

naidunia_image

मुकेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (बलात्कार), धारा 354 (महिला के साथ बलात्कारी आचरण) और धारा 509 (महिला की इज्जत को ठेस पहुंचाने वाला शब्द या इशारा) के तहत मामला दर्ज किया है। इन आरोपों से मुकेश को गैर-जमानती अपराधों का सामना करना पड़ रहा है।

हिमा समिति रिपोर्ट में उत्पीड़न के हुए थे खुलासे

इस रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्म उद्योग में कई अभिनेत्रियों ने उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि मलयालम 10 से 15 पुरुष निर्माता, निर्देशक और अभिनेता का फिल्म इंडस्ट्री पर कब्जा है। वह इसका फायदा उठाते हैं।

अभिनेत्री के खुलासे से चौंकी फिल्म इंडस्ट्री

naidunia_image

  • उन्होंने खुलासा किया कि वह एक फिल्म में आरोपी की पत्नी का किरदार निभा रही थीं। एक दिन प्रोडक्शन टीम ने उनको मेरी कार से सेट पर भेजा था। यह जानबूझकर प्लान किया था। वह कार चला रही थीं, तो उसने पर्सनल सवाल पूछने शुरू कर दिए।
  • उसने पूछा कि तुम्हारा पति बाहर रहता है। वह विदेश में काम कर रहा है, तो तुम खुद को कैसे सेक्सुअली संतुष्ट करती हो? यह बहुत ही बेहूदा सवाल था। यह किसी को भी एक महिला से पूछने का अधिकार नहीं है।
  • मैंने उसको जवाब दिया कि आज कल कई तकनीकी साधन मौजूद हैं, जिनसे पतियों के प्रति वफादार रहा जा सकता है। वह लगतार मेरी निजी जिंदगी में झांकने की कोशिश कर रहा था।

कमरे में आकर बिस्तर में जबरन खींचने की कोशिश

naidunia_image

अभिनेत्री ने कहा कि एक दिन आरोपी मेरे कमरे में घुस आया। उसने बिस्तर पर जबरन मुझे खींचते हुए कहा कि मैं उन लोगों को ध्यान में रखता हूं, जो बेहतर मौके की तलाश में होते हैं। मैं घबराकर वहां से चली आई।

पीछे से पकड़कर चूमने की कोशिश

अभिनेत्री ने कहा कि 2008 में राजधानी में एक शूटिंग के दौरान शौचालय से लौट रही थी। तभी आरोपी ने मुझे पीछे से पकड़ा और चुम लिया। मैंने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। वहां भाग गई। उसने मुझे अपने फ्लैट पर आने को कहा था। मैंने मना कर दिया।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -