बांग्ला फिल्म एक्ट्रेस ऋताभरी चक्रवर्ती ने टाॅलीवुड के कई प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर इस तरह के आरोप लगाए। इस पोस्ट में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मदद की गुहार लगाई है।
By Bharat Mandhanya
Publish Date: Tue, 27 Aug 2024 08:28:44 AM (IST)
Updated Date: Tue, 27 Aug 2024 09:27:22 AM (IST)
HighLights
- ऋताभरी चक्रवर्ती ने हेमा आयोग की रिपोर्ट का किया जिक्र
- कहा- बांग्ला इंडस्ट्री में भी एक्ट्रेस का होता है यौन उत्पीड़न
- एक्ट्रेस ने पोस्ट में सीधे तौर पर नहीं लिया किसी का नाम
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर (Ritabhari Chakraborty)। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की वारदात के बाद देशभर में आक्रोश है। इस बीच बांग्ला फिल्म एक्ट्रेस ऋताभरी चक्रवर्ती ने टालीवुड के कई प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस मामले में मदद की गुहार भी लगाई है।
नहीं लिया किसी का नाम
एक्ट्रेस ऋताभरी चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। हालांकि, इसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा। ऋताभरी का कहना है कि मेरे साथ कई एक्ट्रेस यौन उत्पीड़न का शिकार हुई हैं।
पोस्ट में क्या कहा
ऋताभरी चक्रवर्ती ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘मलयालम फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न को उजागर करने वाली हेमा आयोग की रिपोर्ट ने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बंगाली फिल्म उद्योग भी इसी तरह के कदम क्यों नहीं उठा रहा है? जो बहुत सी रिपोर्ट आई, वे मेरे या किसी परिचित अभिनेत्री के अनुभवों से मिलती-जुलती हैं।’
एक्ट्रेस ने कहा, ‘ऐसे गंदे दिमाग और व्यवहार वाले एक्टर/निर्माता/निर्देशक अपने कार्यों का कोई परिणाम भुगते बिना काम करना जारी रखते हैं और यहां तक कि आरजी कार पीड़िता के लिए मोमबत्तियां पकड़े हुए भी देखे जाते हैं।
सीएम से की मांग
ऋताभरी चक्रवर्ती ने अपनी पोस्ट में अन्य एक्ट्रेस से ऐसे एक्टर, निर्माता और निर्देशक को बेनकाब करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ‘ऐसा करने से एक्ट्रेस को कभी कास्ट नहीं किया जाएगा क्योंकि इनमें से अधिकतर लोग प्रभावशाली हैं। लेकिन हम कब तक चुप रहेंगे?’ ऋताभरी चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांग की कि हम ऐसी ही जांच, रिपोर्ट और सुधार चाहते हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News