Adnan Sami Viral Tweet: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी का ताजा पोस्ट पाकिस्तान और वहां की सेना पर तंज है। यही कारण है कि दोनों देशों के यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं।
By Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 05 May 2025 01:56:27 PM (IST)
Updated Date: Mon, 05 May 2025 01:56:27 PM (IST)
HighLights
- पाकिस्तान में सेना रहती है सरकार पर हावी
- सेना पर हैं भारत में आतंक फैलाने के आरोप
- आतंकी हमले के बीच जंग के मुहाने पर दोनों देश
एजेंसी, मुंबई (Adnan Sami Viral Tweet)। पाकिस्तान मूल के सिंगर अदनान सामी ने भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया है, जिसे पढ़कर पड़ोसी मुल्क को मिर्ची लगेगी। अदनान सामी ने बताया कि अजरबैजान के बाकू में छुट्टियां मनाते समय उनकी मुलाकात कुछ पाकिस्तानी लड़कों (Pakistani youth meet Adnan Sami in Azerbaijan) से हुई।
अदनान ने एक्स पोस्ट पर लिखा- ‘बाकू की खूबसूरत सड़कों पर घूमते हुए कुछ बहुत प्यारे पाकिस्तानी लड़के मिले। उन्होंने कहा- सर, आप बहुत भाग्यशाली हैं। आपने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया। हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं। हम अपनी सेना से नफरत करते हैं। उन्होंने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है।’
पाकिस्तानी लड़कों की यह बात सुन अदनान ने जवाब दिया, ‘मुझे यह बहुत पहले से पता था।’ इस तरह पाकिस्तान और वहां की सेना का चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने आ गया।
(पहलगाम आतंकी हमले पर अदनान सामी ने इस तरह प्रतिक्रिया दी थी।)
Who is Adnan Sami, Latest Post and Reactions
अदनान सामी पाकिस्तानी पिता और भारतीय मां की संतान हैं, जिनका जन्म ब्रिटेन में हुआ है। हालांकि सामी 2001 में ही भारत आ गए थे। 2016 में औपचारिक रूप से भारतीय नागरिक बनने से पहले उनके पास पहले विजिटर वीजा और दोहरी नागरिकता (पाकिस्तान और कनाडा) थी। तब से वह पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर मजबूती से अपनी बात रखते हैं। यही कारण है कि पाकिस्तानी उन्हें ट्रोल भी करते हैं।
Met some very sweet Pakistani boys while walking on the beautiful streets of Baku, Azerbaijan…
They said “Sir, You are very lucky.. You left Pakistan in good time.. We also want to change our citizenship…WE HATE OUR ARMY…They have destroyed our country!!”
I replied “ I knew…
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 4, 2025
- सामी की ताजा पोस्ट पर भी कई पाकिस्तानी यूजर्स ने रिप्लाई किया। अधिकांश ने कहा कि अदनान सामी एक देशद्रोही है। मोहम्मद आदिल ने लिखा कि यह पाकिस्तान का आंतरिक मामला है और किसी बाहरी को दखल नहीं देना चाहिए।
- वहीं अय्यूब चौधरी ने लिखा कि देशद्रोही कहीं भी हो, सजा जरूर मिलती है। भारत में भी वो लोग तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। तुम्हें साफ यहां भी और वहां भी नफरत ही होगी।
- इसी तरह भारत के कई यूजर्स ने अदनान का समर्थन किया। उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि उन पाकिस्तानी लड़कों से कहा कि हिंदू धर्म अपना लो और भारत की नागरिकता ग्रहण कर लो।
यहां भी क्लिक करें – पाकिस्तान में मच गया हाहाकार… भारत ने बगलिहार और सलाल डैम बंद कर चिनाब नदी का 90% पानी रोका, लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News