बांग्लादेश में भले ही सेना तैनात हो, लेकिन हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। जो लोग अब तक शेख हसीना सरकार का विरोध कर रहे थे, वो हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं। हिंदू कलाकारों को निशाना बनाया जा रहा है। बांग्ला फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों में काफी डर का माहौल है।
By Ekta Sharma
Publish Date: Wed, 07 Aug 2024 11:06:58 AM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Aug 2024 11:06:58 AM (IST)
HighLights
- बांग्लादेश में अभी भी हालात सामान्य नहीं।
- पूर्व PM शेख हसीना ने भारत में शरण ली।
- करीब 15 से 20 हिंदू मंदिरों को नुकसान।
एजेंसी, ढाका। Actor Shanto Khan Murder: बांग्लादेश में लगातार हिंसा बढ़ती जा रही है। अब हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में खबर आई है कि हिंदू सिंगर राहुल आनंद के घर भीड़ ने आग लगा दी है। वहीं, एक्टर शान्तो खान और उनके पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।
एक्टर के पिता सलीम खान चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष थे। इतना ही नहीं, वे एक फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे। बताया जा रहा है कि सोमवार को दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसकी पुष्टि बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया पर की है।
सिंगर के घर लगाई आग, सामान चुराया
सिंगर राहुल आनंद के ढाका स्थित धानमोंडि घर में सोमवार दोपहर को लोगों ने निशाना बनाया है। इस हमले में वे, उनकी पत्नी और बच्चे भागने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं, आग लगाने के साथ-साथ हमलावरों ने सिंगर के घर से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स भी चुरा लिए।
बांग्लादेशी अखबार से बातचीत में सिंगर के करीबी ने बताया कि हमलावरों ने उनके घर का गेट तोड़कर सब कुछ तबाह करना शुरू किया। वे फर्नीचर से लेकर कीमती सामान तक सब कुछ चुरा ले गए। इसके बाद उन्होंने पूरे घर में आग लगा दी।
एक्टर शांतो खान और उनके पिता की हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर शान्तो खान और उनके पिता सलीम सोमवार दोपहर अपने घर से फरक्काबाद बाजार में उपद्रव में शामिल हो गए थे। इस दौरान भीड़ ने उन्हें घेर लिया। उस समय तो उन्होंने खुद को बचा लिया, लेकिन बाद में हमलावरों ने दोनों की हत्या कर दी।
बता दें कि सलीम बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और शेख हसीना के पिता मुजीबुर रहमान पर बनी फिल्म के प्रोड्यूसर थे। वहीं, उनके बेटे और एक्टर शान्तों खान ने इस फिल्म में मुजीबुर का किरदार अदा किया था। इन घटनाओं के बाद से बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में काफी डर का माहौल है।
मंदिरों को भी बनाया गया निशाना
- हिंदू बुद्धिस्ट क्रिस्चियन यूनिटी काउंसिल (BHBCUC) ने यह बताया है कि बांग्लादेश के कई घरों, दुकानों और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है।
- BHBCUC का कहना है कि अब तक करीब 200 से 300 हिंदू घरों और दुकानों की तोड़फोड़ की जा चुकी है।
- महासचिव राणा दासगुप्ता ने बताया कि बांग्लादेश में करीब 15 से 20 हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है। इसमें करीब 40 लोग घायल हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News