अदिति पोहनकर ने आश्रम वेबसीरीज में पम्मी पहलवान का किरदार निभाया है, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। उनकी बोल्ड इमेज और सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अदिति का करियर आश्रम से ऊंचाइयों पर पहुंचा और वह नेटफ्लिक्स की शी सीरीज में भी नजर आईं।
By Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 28 Feb 2025 04:52:56 PM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Feb 2025 04:55:41 PM (IST)
HighLights
- अदिति ने “आश्रम” में पम्मी पहलवान का किरदार निभाया।
- सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग।
- इंस्टाग्राम पर अदिति पोहनकर के 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। आश्रम पॉपुलर वेबसीरीज में से एक है। इसके तीनों सीजन काफी सफल रहे थे। अब इसके तीसरे सीजन का पार्ट-2 भी रिलीज हो गया है, जिसके दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस बार की कहानी में सस्पेंस कूट-कूट कर भरा गया है।
2020 में रिलीज हुए पहले सीजन से ही दर्शन इस वेबसीरीज से जुड़ गए थे। इसमें बाबा निराला का मुख्य किरदार बॉबी देओल ने निभाया है। उनको इस अवतार में देखकर फैंस चौक गए थे। इस वेबसीरीज ने उनके करियर को नई ऊंचाईयां दी।
उनके अलावा एक किरदार और है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, वो है पम्मी पहलवान। आश्रम में पम्मी पहलवान का किरदान अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) ने निभाया है।
रियल लाइफ में ‘पम्मी पहलवान’ का जलवा
आश्रम (Aashram Season 3 Part 2) में पम्मी के किरदार में अदिति पोहनकर ने एक गांव की लड़की का किरदार निभाया है। वह ग्रामीण लड़की की तरह की वेषभूषा रखती हैं, लेकिन असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं। उनकी बोल्डनेस को देखकर चाहने वाले आंहें भरते हैं।
अदिति पोहनकर की इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटोज (Aaditi Pohankar Bold Photos)
- अदिति पोहनकर 28 साल की हैं। आश्रम सीरीज से ही उनका करियर चमका है। इसमें उनके बोल्ड अंदाज को देख बाबा निराला ही नहीं, दर्शकों भी दीवाने हो गए थे। उनकी सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलरटी है। वह अपनी बोल्ड फोटोज डालती रहती हैं, जिसको फैंस काफी पसंद करते हैं।
- आश्रम की पम्मी पहलवान को सोशल मीडिया पर काफी लोग पसंद करते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 1.1 मिलियन चाहने वाले हैं। ये सभी लोग उनके फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
अदिति पोहनकर की मूवीज और सीरीज (Aaditi Pohankar Movies And Web Series)
अदिति पोहनकर का फिल्मी करियर शानदार चल रहा है। उनको आश्रम वेबसीरीज से काफी लोकप्रियता मिली। उन्होंने नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज शी (She Web Series) में भी काम किया। उन्होंने इसमें काफी बोल्ड सीन्स शूट किए थे। वह तमिल फिल्में जेमिनी गणेशनम सुरुली राजनम और स्टार में भी दिखाई दी हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News