आरजे महविश ने पोस्ट में लिखा- ‘लालच और झूठ….’ धनश्री से तलाक के बीच 10 सेंकड में युजवेंद्र चहल ने किया लाइक | Yuzvendra Chahal girlfriend Rj Mahvash post said Greed and lies amid Dhanashree Verma Divorce Alimony disclosure

Must Read

आरजे महविश ने किया क्रिप्टिक पोस्ट (Rj Mahvash Instagram)

धनश्री और युजवेंद्र चहल ने 2020 में शादी की थी। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और फिर अपने रिश्ते को नाम दिया। अब आरजे महविश ने युजवेंद्र चहल संग धनश्री के तलाक के बीच पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “झूठ, लालच और फरेब से परे हैं…खुदा का शुक्र है आज भी खड़े हैं।” साथ ही उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस क्रिप्टिक पोस्ट के बाद लोगों का कहना है कि ये लालच और झूठ वाला पोस्ट सीधे धनश्री को ताना है। आरजे महविश ने धनश्री को ताना मारा है। क्योंकि धनश्री को करोड़ों की एलिमनी मिल रही है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि जैसे ही आरजे महविश ने ये पोस्ट डाला। युजवेंद्र चहल ने 10 सेकंड में ही लाइक कर लिया। 

यह भी पढ़ें

हार्दिक से तलाक के 9 महीने बाद नताशा ने तोड़ी सारी उम्मीदें! भगवान को याद कर लिखा- वो नहीं छोड़ता…

धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक पर सुनवाई आज (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce)

बता दें, धनश्री से तलाक के बीच कई बार युजवेंद्र चहल को आरजे महविश के साथ देखा जाता रहा है। लेकिन आरजे महविश ने इस खबरों को खारिज किया है। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की असली वजह ही आरजे महविश है। उन्हीं की वजह से चहल ने अपनी पत्नी को धोखा दिया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “वाह पोस्ट आते ही 10 सेकंड में लाइक कर ली युजवेंद्र भाई।” दूसरे ने लिखा, “इतनी जल्दी मूवऑन।” तीसरे ने लिखा, “IPL में अब कमाल करेंगे हमारे चहल भाई।” एक अन्य ने लिखा, “धनश्री तुम बेस्ट हो चाहे चहल की जिंदगी में कोई भी आए।”

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -