IPL हार के बाद युजवेंद्र चहल का पहला रिएक्शन आया सामने (Yuzvendra Chahal Reaction after Loss IPL Final)
युजवेंद्र चहल का अपने तलाक के बाद पहला आईपीएल था जो वह हार गए हैं। इस दौरान जहां एक तरफ धनश्री ने मैच जीतने पर विराट कोहली को बधाई दी वहीं, अब युजवेंद्र चहल का एक वीडियो एयरपोर्ट से सामने आया है। जिसमें चहल पैपराजी की नजर से बचते नजर आए। पीछे आरजे महविश भी चल रही थी। ऐसे में पैपराजी युजवेंद्र चहल की तस्वीरें लेने लगे और चहल को आवाज देने लग। चहल ने हाथ से मना करने का इशारा किया। इस दौरान वह थोड़े गुस्स में लगे। उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया।
IPL हारी युजवेंद्र चहल की टीम तो धनश्री ने किया पोस्ट, बोलीं- फाइनली…
युजवेंद्र चहल और आरजे महविश दिखे साथ (Yuzvendra Chahal Team PBKS)
वीडियो में आगे आरजे महविश भी नजर आईं। उन्होंने कैमरे की तरफ देखकर स्माइल की और आगे बढ़ गई। आरजे महविश का ये रिएक्शन लोगों का पसंद आया, तो कई लोगों ने उन्हें युजवेंद्र चहल की हार की वजह से ट्रोल किया। बता दें, युजवेंद्र चहल औ धनश्री वर्मा के तलाक को कोर्ट ने 20 मार्च को मंजूरी दी थी। कपल ने अपनी 5 साल की शादी खत्म कर आगे बढ़ने का फैसला किया था।
युजवेंद्र चहल और धनश्री का हो चुका है तलाक (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce)
वहीं, युजवेंद्र चहल का नाम अब आरजे महविश के साथ जोड़ा जाता है, अक्सर दोनों को साथ में डिनर डेट हो या एयरपोर्ट हर जगह देखा जाता है। अब आईपीएल 2025 हारने के बाद भी दोनों साथ में ही नजर आए और यह वीडियो दोनों का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News