युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद आया Dhanashree का पहला रिएक्शन, लोगों के सामने कह दी दिल की बात  | Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce reason-music-video-response with paps

Must Read

साल 2022 में ही दोनों ने तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन कानूनी प्रक्रिया अब पूरी हुई है। दो दिनों से सोशल मीडिया पर #Chahal और #Dhanashree का तलाक खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

यह भी पढ़ें

Natasa Stankovic से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहली बार तोड़ी चुप्पी! बोले- बहुत कुछ बदल गया है…

तलाक सेटलमेंट में मिली करोड़ों की एलिमनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक सेटलमेंट के तहत धनश्री को करीब 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी के रूप में मिले हैं। हालांकि, इस पर अभी तक दोनों में से किसी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। 

पैपराजी के सामने आईं धनश्री, तलाक पर दिया ये रिएक्शन

तलाक के बाद पहली बार धनश्री मीडिया के सामने आईं। वो अपने म्यूजिक वीडियो प्रमोशन के दौरान पैपराजी से मिलीं तो उनसे तलाक को लेकर सवाल किया गया उन्होंने हाथ से इशारा करते हुए कहा- “मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहती।”

मगर जब एक शख्स ने कहा कि गाने से मैच हो रहा है। तो इस पर वो मुस्कुराते हुए थंब्स अप करती दिखाई दीं। इस पर अब सोशल मीडिया पर कयास लगा रहे हैं कि उनका लेटेस्ट गाना देखा जी देखा मैंने उनकी पर्सनल लाइफ पर ही आधारित है। हालांकि धनश्री इस पर चुप्पी साधी है, लेकिन उनके गाने और सोशल मीडिया पोस्ट बहुत कुछ कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें

तलाक के 24 घंटे में ही फूटा धनश्री और युजवेंद्र चहल का भांडा! शादीशुदा जिंदगी का सच आया सामने

गाने के जरिए बयां किया दर्द?

तलाक के बाद धनश्री नया म्यूजिक वीडियो “देखा जी देखा” ट्रेंड करने लगा। ये गाना प्यार में धोखा खाई एक पत्नी पर बना है। इसमें इश्वाक सिंह के साथ धनश्री भी हैं। इसमें वो धोखा और बेवफाई की कहानी को डांस और एक्सप्रेशन के ज़रिए बयां कर रही हैं। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा-“अब ‘देखा जी देखा जी’ गाने को उन बातों को कहने दीजिए, जो आप खुलकर नहीं कह सकते।” इस कैप्शन को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या ये इशारा चहल की बेवफाई की तरफ है? 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -