दोनों को चेन्नई में निर्माता इशारी गणेश की बेटी की शादी में देखा गया। हालांकि जयम रवि और केनिशा ने पिछले साल कहा था कि वे दोस्त थे, लेकिन अब दोनों को साथ देख लोग उनके रिलेशनशिप के बारे में बातें कर रहे हैं।
जावेद अख्तर ने बताया कि कैसे सिर्फ एक आवाज से जन्मी थी ‘मिस्टर इंडिया’ की कहानी
दरअसल, जयम रवि और केनिशा ने शादी के लिए मैचिंग आउटफिट पहने थे। जहां जयम रवि पारंपरिक शर्ट और धोती में नजर आए, वहीं केनिशा ने बॉर्डर पर कढ़ाई वाली सुनहरे रंग की साड़ी चुनी। दोनों का क्या रिश्ता है ये तो कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन केनिशा फ्रांसिस कौन हैं ये हम आपको बता देते हैं।
विजय देवरकोंडा के जन्मदिन पर मिला खास तोहफा, 2-2 फिल्मों का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
कौन हैं केनिशा फ्रांसिस?
‘डर की कोई बात कोनी…’ राजस्थान की बहादुर लड़की का कंगना रनौत ने किया वीडियो शेयर, हुआ वायरल
तीन भाषाओं में गाती हैं गाने
केनिशा अंग्रेजी, हिंदी और तमिल भाषा में गाने गा सकती हैं। उनकी आवाज और सिंगिंग स्टाइल के कारण उन्हें कई स्टेज शोज और म्यूजिक प्रोजेक्ट्स में जगह मिली है।
India-Pakistan Tension: पाकिस्तान ने इस फेमस यूट्यूबर का चैनल किया ब्लॉक, इन्फ़्लुवेनसर ने दी जानकारी
प्रोफेशनल साइकोथैरेपिस्ट
केनिशा सिर्फ एक सिंगर नहीं हैं, बल्कि एक प्रोफेशनल साइकोथैरेपिस्ट भी हैं। वो लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काफी संवेदनशील हैं, जिसका जिक्र उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में भी किया है।
डांस और सोशल मीडिया में भी हैं एक्टिव
वो एक ट्रेंड लैटिन डांसर हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियोज और म्यूजिकल रील्स शेयर करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.15 लाख फॉलोअर्स हैं।
क्या सच में हैं जयम रवि मोहन की गर्लफ्रेंड?
फिलहाल, जयम रवि मोहन और केनिशा ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन शादी समारोह में उनकी एक साथ मौजूदगी ने अफवाहों को जरूर हवा दे दी है। लोग कहने लगे हैं कि जयम रवि और आरती की 15 साल की शादी तोड़ने में केनिशा का ही हाथ है। मगर सच क्या है ये तो केनिशा या फिर जयम रवि ही बता सकते हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News