गोविंदा के बिना दिखी पत्नी सुनीता आहूजा, लोगों ने पूछा सर कहा हैं? बोलीं- हम भी उन्हें ही…. | When Sunita Ahuja asked where Govinda sir she gave shocking reaction said who? video viral

0
4
गोविंदा के बिना दिखी पत्नी सुनीता आहूजा, लोगों ने पूछा सर कहा हैं? बोलीं- हम भी उन्हें ही…. | When Sunita Ahuja asked where Govinda sir she gave shocking reaction said who? video viral

गोविंदा के बारे में पूछने पर सुनीता आहूजा ने दिया ये जवाब (Sunita Ahuja React Govinda)

फंक्शन में सुनीता आहूजा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने गोल्डन शिमर कोर्ड सेट पहना हुआ था। वहीं, हर्षवर्धन भी काफी स्मार्ट लग रहे थे। दोनों पैपराजी के कैमरे में पोज दे रहे थे। पोज देनें के बाद जाते समय किसी ने उनसे पूछा “गोविंदा सर कहा हैं।” ये सुनकर सुनीता ने हैरानी से कहा ‘क्या!’ और उसके बाद वो हमेशा की तरह खिलखिलाकर हंसने लगी। तभी एक फोटोग्राफर ने कहा कि गोविंदा देर से एंट्री कर सकते हैं तो सुनीता ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘लास्ट बट नॉट द लीस्ट।’ इसके बाद पैप्स ने कहा हम उन्हें काफी मिस कर रहे हैं तो सुनीता ने झट से जवाब दिया, “हम भी उन्हें कर रहे हैं।” 

यह भी पढ़ें

ब्रेकअप के लंबे अरसे बाद मलाइका ने पछतावे को लेकर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- जीवन में किसी भी…

सुनीता और गोविंदा के रिश्ते पर यूजर्स कर रहे ये कमेंट (Govinda Wife Sunita Ahuja)

सुनीता आहूजा की ये बातें सुनकर सोशल मीडिया पर भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, उन्हें ये याद होना चाहिए कि वह और उनके बच्चे जहां भी जाते हैं गोविंदा जी के स्टारडम की वजह से जाते हैं।” दूसरे ने लिखा, “परेशान सब हैं..कुछ सच में, कुछ सच से..।” तीसरे ने लिखा, “कम बोलो पर अच्छा बोलो।”

बता दें, पिछले कुछ समय से गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें हैं, लेकिन सुनीता ने इन खबरों पर विराम लगा दिया था इसका बावजूद आज एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया कि हर कोई हैरान रह गया। सुनीता और गोविंदा की शादी को 38 साल हो गए हैं। दोनों के 2 बच्चे हैं।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here