बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस से हुई थी अमीषा पटेल की कैटफाइट, बोली- मैं कभी इतनी नीचे नहीं गिरी…
क्रिएटर्स चैलेंज अवॉर्ड्स में पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती
WAVES समिट के अंतर्गत आयोजित क्रिएटर्स चैलेंज अवॉर्ड्स में मिथुन चक्रवर्ती बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने मंच पर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और अपने खास अंदाज में वहां मौजूद लोगों को खूब हंसाया भी।
मिथुन ने शेयर किया क्रिएटिविटी का राज
जब मिथुन दा से मंच पर पूछा गया कि वो अपनी क्रिएटिविटी के आइडियाज कहां से लाते हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया-“मेरी क्रिएटिविटी की सारी चीजें बाथरूम में सोचता हूं। बाकी लोगों के साथ भी ऐसा होता होगा।” उनकी इस बात पर वहां मौजूद दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए।
बाथरूम को भी मिली शुभकामनाएं
मिथुन दा के मंच से उतरते वक्त स्टेज होस्ट ने उनके साथ उनके क्रिएटिव आइडिया जनरेटर बाथरूम को भी शुभकामनाएं दी। इस हल्के-फुल्के पल ने समिट में मौजूद सभी लोगों का मूड खुशनुमा बना दिया।
मिथुन दा ने इस समिट की तारीफ करते हुए कहा-“ये भारत में ऑरेंज इकोनॉमी की सुबह का समय है, कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर। ये ऑरेंज इकोनॉमी के तीन स्तंभ हैं। स्क्रीन का आकार छोटा हो सकता है, लेकिन दायरा असीम होता जा रहा है, स्क्रीन छोटी होती जा रही है लेकिन संदेश मेगा होता जा रहा है।”
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News