ऋतिक रोशन ने किया 20 मई को लेकर पोस्ट, टीजर होगा रिलीज? | War 2 teaser update Hrithik Roshan post said 20th may jr ntr birthday big hint big surprise

Must Read

वॉर 2 को लेकर ऋतिक रोशन ने किया पोस्ट (Hrithik Roshan Post For War 2)

वॉर 2 फिल्म अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और यश राज्य फिल्म्स द्वारा निर्मित है। वॉर 2 साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर का सीक्वल है और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी किस्त है। अब इस फिल्म को लेकर फैंस के अलावा खुद ऋतिक रोशन भी एक्साइटेड नजर आए। उन्होंने पोस्ट किया और लिखा, “हे जूनियर एनटीआर! क्या आपको पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है? मेरा विश्वास करें कि आपको कोई अंदाजा नहीं है कि क्या होने वाला है। तैयार हैं? #War2।रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स फिल्म के लिए बहुत बड़ा प्रमोशन कैंपेन करने वाले हैं। टीजर से लेकर ट्रेलर तक हर इवेंट शानदार करने का प्लान कर रहे हैं और यही वजह है कि शायद 20 मई को टीजर आ सकता है।

यह भी पढ़ें

दीपिका कक्कड़ के लिवर में है ट्यूमर, शोएब की हालत हुई बुरी, बोले- वो काफी सीरियस हैं…

ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त को होगी रिलीज (Hrithik Roshan War 2 Teaser Out On THIS Date?)

वहीं अब ऋतिक रोशन के पोस्ट को देख लोगों का कहना है कि War 2 का टीजर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के अवसर पर खास तोहफा के रूप में 20 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा। ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि इस दिन शायद टीजर नहीं पहला पोस्टर रिलीज हो। ऋतिक के पोस्ट से यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं कई लोग 20 मई का इंतजार करने को कह रहे हैं।

फिल्म में ऋतिक को होगा अहम रोल

इस बार भी ऋतिक रोशन वॉर 2 में मेजर कबीर धालीवाल के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आएंगे, जबकि जूनियर एनटीआर एक महत्वपूर्ण भूमिका में फ्रैंचाइजी में शामिल होंगे। जूनियर एनटीआर फिल्म में विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कियारा आडवानी भी मुख्य भूमिका में होंगी। इस फिल्म को लेकर फैंस में एक जबरदस्तक क्रेज देखा जा रहा है। हर कोई फिल्म की पल-पल की अपडेट जानना चाहता है।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -