राधिका मदान संग फोटो वायरल पर एक्टर विहान समत ने दिया रिएक्शन, बोले- राधिका का काम… | Vihaan Samat Reaction on Radhika Madan viral photo said she is very good actress

Must Read

विहान समत ने राधिका मदान को लेकर की बात (Vihaan Samat On Radhika Madan)

एक्टर विहान समत ने फिल्मीबीट से खास बातचीत की। उन्हें इस दौरान उनकी और राधिका मदान की साथ में जो फोटो वायरल हुई थी वो दिखाई गई। ऐसे में उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, ना ही अफवाहों की कोई पुष्टि की और न ही खंडन किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के मन में कई सवाल पैदा हो गए। वहीं, बातचीत में जब एक्टर से उनकी फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना झिझक के आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी के साथ ही राधिका मदान का नाम भी लिया। उन्होंने कहा कि राधिका का काम शानदार है।

यह भी पढ़ें

दीपिका कक्कड़ के लिवर में है ट्यूमर, शोएब की हालत हुई बुरी, बोले- वो काफी सीरियस हैं…

विहान और राधिका की फोटो मॉल से हुई थी वायरल (Vihaan Samat And Radhika Madan Photo Viral From Mall)

बता दें, विहान समत और राधिका मदान को मुंबई के एक मॉल में स्पॉट किया गया था। दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था। इसी समय की फोटो दोनों की वायरल हुई और डेटिंग की अफवाह शुरू हो गई। बता दे दोनों की ये फोटो पीछे से किसी ने क्लिक की थी जिसमें उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि ये विहान समत और राधिका मदान ही थे।

Vihaan Samat On Radhika Madan

सरफिरा में अक्षय कुमार की पत्नी बनी थी राधिका

एक्टर विहान हाल ही में ओटीटी पर आई फिल्म द रॉयल से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इससे पहले वह मिसमैच्ड सीरीज में भी नजर आ चुके हैं वहीं,राधिका अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा में उनकी पत्नी बनी थीं उससे पहले भी वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -