7 साल 11 फिल्में एक भी FLOP नहीं, ‘बॉर्डर 2’ में भी आएंगे नजर, जन्मदिन पर जानें कौन है ये फेमस एक्टर | Varun Dhawan Birthday actor starting of career 7 year 11 hit films shahrukh khan beat

Must Read

वरुण धवन मना रहे अपना 38वां जन्मदिन (Happy Birthday Varun Dhawan)

वरुण धवन का जन्म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने बचपन से ही अपने घर में सिनेमा की चकाचौंध देखी थी। वरुण के पिता डेविड धवन इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं जिसमें शोला और शबनम’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘बीवी नंबर वन’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘पार्टनर’ हैं, लेकिन फिर भी वरुण के लिए सिनेमा का रास्त इतना आसान नहीं रहा। उन्होंने बिना पिता की मदद के अपनी मंजिल खुद तलाश की।

यह भी पढ़ें

‘जाट’ ने निकाली ‘केसरी चैप्टर 2’ की हवा, बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल ने दी अक्षय कुमार को पटखनी 

वरुण धवन ने आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ किया था करियर शुरू

नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री के बाद वरुण ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सहायक निदेशक के तौर पर की थी। साल 2010 में करण जौहर की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में उन्होंने सहायक निदेशक की भूमिका निभाई। हालांकि, उनकी जिंदगी में असली जादू साल 2012 में हुआ, जब करण जौहर ने ही उन्हें ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में बतौर अभिनेता लॉन्च किया। आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि वरुण को युवा दिलों की धड़कन बना दिया। 

Varun Dhawan Birthday

वरुण धवन ने दी लगातार 11 हिट फिल्में (Varun Dhawan Movie)

वरुण धवन की फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाती, पर लोग उनकी एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं, वहीं वरुण ने अपने करियर के शुरुआती 7 सालों में लगातार हर फिल्म हिट ही दी है। ये करिश्मा न शाहरुख कर पाए थे और ना ही सलमान. उनके करियर के शुरुआती दौर में दोनों ही एक्टर ने कई फ्लॉप फिल्में भी दीं थीं, लेकिन वरुण के साथ ऐसा नहीं है। उनकी डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर जो 59 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी उसने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद आई फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ जो 29 करोड़ रुपये में बनी थीं उसने 50 करोड़ की कमाई की थी। फिर ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बदलापुर’, ABCD-2 तीनों ही फिल्में हिट साबित हुई थीं। इसके बाद ‘दिलवाले’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘जुड़वा 2’, अक्टूबर और सुई धागा जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था और हिट हुई थीं। इसलिए कहा जाता है कि वरुण धवन ने वो किया जो बड़े-बड़े सुपरस्टार नहीं कर पाए। 

Varun Dhawan Birthday

वरुण धवन अपकमिंग फिल्म (Varun Dhawan Upcoming Movie)

वरुण धवन के अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द सनी देओल के साथ ‘बॉर्डर 2’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कई तस्वीरें भी वह पोस्ट करते रहते हैं। ये फिल्म अगले साल 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम रोल में होंगे। ये फिल्म साल 1997 में आई फिल्म “बॉर्डर” का सीक्वल है।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -