Varun Dhawan और Janhvi Kapoor की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रिलीज़ डेट बढ़ी, अब इस दिन होगी रिलीज | Varun Dhawan and Janhvi Kapoor film Sunny Sanskari Ki Tulsi kumari Release date extended know new

Must Read

एंटरटेनमेंट का एक्स्ट्रा डोज देने के लिए बदला गया डेट

निर्माताओं ने फिल्म में और एंटरटेनमेंट का डोज एड करने का डिसीजन लिया है। जिसके लिए कुछ एक्स्ट्रा शूटिंग की जरुरत है। इसमें विशेष रूप से डेस्टिनेशन वेडिंग से संबंधित सीक्वेंस शामिल हैं, जिनमें वरुण और जान्हवी समेत पूरी कास्ट हिस्सा लेगी। इसके अलावा, दो नए गानों की भी यो प्लानिंग है।

यह भी पढ़ें

Rajpal Yadav बने बॉलीवुड में कॉमेडी किंग, फैक्ट्री में किया काम, बेटी को जन्म देते समय पत्नी की हुई डेथ

स्टार कास्ट से भरी है फिल्म

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो इससे पहले ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘धड़क’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

फिल्म की कहानी है यूनिक, हिट होगी या फ्लॉप तय करेंगे दर्शक

फिल्म की कहानी सनी (वरुण धवन) और तुलसी कुमारी (जान्हवी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बिल्कुल अपोजिट कैरैक्टर वाले लोग हैं। सनी एक मस्तीभरा और बेफिक्र युवा है, जबकि तुलसी एक संस्कारी और सीरियस लड़की है। नियति उन्हें एक साथ लाती है, और वे प्यार में पड़ जाते हैं। हालांकि, उनकी अलग-अलग बैकग्राउंड और पर्सनालिटी उनके रिश्ते में कई चैलेंजेज लाते हैं।

varun dhawan and janhvi kapoor

होली के अवसर पर धमाकेदार वीडियो किया था शेयर

होली के अवसर पर, वरुण धवन ने मनीष पॉल के साथ सेट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों रंगों में सराबोर नजर आए। इस वीडियो में उन्होंने फिल्म के नए होली गीत के बारे में भी इशारा दिया, जिससे फैंस में एक्ससाइटमेंट बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें

एक्टर Prakash Raj का Pawan Kalyan पर तीखा हमला, बोले-अपनी हिंदी भाषा हम पर मत थोपिए, डिप्टी सीएम ने दिखाया आईना

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -