प्रभास की फिल्म स्पिरिट में तृप्ति डिमरी की हुई एंट्री (Tripti Dimri Entry In Spirit)
फिल्म स्पिरिट में तृप्ति डिमरी होंगी इसका ऐलान संदीप रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसका ऐलान किया है। साथ ही तृप्ति डिमरी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। पोस्ट शेयर करते तृप्ति ने लिखा, “मैं अभी भी इसमें डूब रही हूं, मुझपर भरोसा करने के लिए संदीप रेड्डी वांगा का धन्यवाद, स्पिरिट में काम करने के लिए बेताब हूं। तृप्ति डिमरी की इस पोस्ट पर साउथ स्टार प्रभास ने भी कॉमेंट किया है। एक्टर ने उनका फिल्म में स्वागत किया है।
‘भूल चूक माफ’ ने शनिवार को मचाया गदर, दूसरे दिन छप्परफाड़ हुआ कलेक्शन
प्रभास के साथ रोमांस करेंगी तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri And Prabhas)
बता दें, पहले स्पिरिट फिल्म में दीपिका पादुकोण का नाम चर्चा में था लेकिन, अचानक से खबर आई कि दीपिका इसके लिए हाई डिमांड रख रही हैं जिस वजह से मेकर्स के साथ उनकी नहीं बनी, कहा जा रहा था कि दीपिका पादुकोण ने कम फीस मिलने की वजह से फिल्म छोड़ दी है। दीपिका ने 20 करोड़ की फीस के साथ ही फिल्म के प्रॉफ़िट का हिस्सा भी लेने की डिमांड की थी। इसी के साथ उन्होंने तमिल में अपने डायलॉग बोलने से इंकार भी कर दिया था। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये अभी पता चलना बाकी है,लेकिन अब दीपिका नहीं फिल्म में तृप्ति और प्रभास की जोड़ी पहली बार बॉक्स ऑफिस पर दिखाई देगी।
तृप्ति डिमरी को फिल्म एनिमल से मिली थी खास पहचान
तृप्ति डिमरी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन उन्हें जो खासा पहचान मिली थी वह रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से मिली थी। इस फिल्म में तृप्ति का रोल छोटा था, लेकिन उनकी बोल्ड अदाओं ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया था। वहीं एनिमल के बाद तृप्ति राजकुमार राव के साथ भी नजर आ चुकी हैं अब प्रभास के साथ उनकी जोड़ी को फैंस कितना पसंद करते हैं यह देखने वाली बात होगी।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News