द डिप्लोमैट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 4.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन वीकेंड का फायदा मिलने से फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह, दो दिनों में फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.53 करोड़ रुपये हो गया है।
A.R. Rahman Hospitalized: ए.आर. रहमान को सीने में उठा दर्द, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती
‘The Diplomat’ की कहानी क्या है?
शिवम नायर के निर्देशन में बनी ये फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है। इसमें इंडियन डिप्लोमैट जेपी सिंह की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने पाकिस्तान में फंसी उज्मा अहमद को भारत वापस लाने के लिए संघर्ष किया था।फिल्म में जॉन अब्राहम ने जेपी सिंह का किरदार निभाया है।
John Abraham की ‘द डिप्लोमैट’ ने धीमी शुरुआत के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
वहीं सादिया खतीब ने उज्मा अहमद का रोल प्ले किया है। ये फिल्म एक इमोशनल और थ्रिलर ड्रामा है, जो दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई में दूसरे दिन 12.5% की बढ़त देखने को मिली। उम्मीद है कि फिल्म संडे को अच्छी खासी कमाई कर सकती है।
जॉन अब्राहम के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
जॉन अब्राहम के पास आगे भी कई इंट्रेस्टिंग फिल्में हैं। पहली है’ तेहरान’- ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी। ये फिल्म इजरायली डिप्लोमैट पर दिल्ली में हुए अटैक पर आधारित होगी। दूसरी है ‘पठान 2’। बताया जा रहा है कि, जॉन शाहरुख खान की ‘पठान 2’ का भी हिस्सा बन सकते हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News