Tamannaah Bhatia ने विजय वर्मा से क्यों किया ब्रेकअप, सामने आया बड़े साउथ इंडियन स्टार का नाम | Tamannaah-bhatia-vijay-varma-breakup-ki-sachchai-latest-update

Must Read

शुरुआत में तमन्ना के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे, लेकिन बेटी की खुशी के लिए उन्होंने मंजूरी दे दी थी। लेकिन बाद में तमन्ना ने अचानक शादी से पीछे हटने का फैसला कर लिया। जब उनके पिता ने वजह पूछी, तो उन्होंने साफ कहा कि अब वो विजय से शादी नहीं करना चाहतीं। इसके पीछे कौन था किसने एक्ट्रेस को सलाह दी ऐसा करने को ये भी पता चल गया है। 

यह भी पढ़ें

Video: गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का हाथ थामे दिखे आमिर खान, मकाऊ में साथ बिताया खास वक्त

तमन्ना को नहीं लग रहा था विजय से कमिटमेंट

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा

दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि तमन्ना भाटिया ने किसके कहने पर ऐसा किया। इसमें बताया गया है कि तमन्ना को ये महसूस होने लगा था कि विजय अब पहले जैसे कमिटेड नहीं हैं। यही नहीं, वो बार-बार पब्लिक अपीयरेंस देने से भी परेशान थीं। तमन्ना ने ये बात अपने माता-पिता को भी बताई कि वो विजय के कहने पर ही मीडिया में साथ आ रही थीं।

यह भी पढ़ें

तलाक के 6 साल बाद इमरान खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों टूटी शादी, GF को लोग कहते थे होमव्रेकर

अब ब्रेकअप का सच बताएंगी तमन्ना?

तमन्ना के फैमिली फ्रेंड और सुपरस्टार चिरंजीवी ने उन्हें सलाह दी है कि वो खुद मीडिया में आकर अपने ब्रेकअप की पुष्टि करें। इससे अफवाहों पर रोक लगेगी और फैंस को भी सच्चाई पता चल जाएगी।

हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि वो जल्द ही अपनी बात सामने रख सकती हैं।

href=” style=” background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;” target=”_blank” rel=”noopener”>

View this post on Instagram

href=” style=” color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none;” target=”_blank” rel=”noopener”>A post shared by Vickey Lalwani (@iamvickeylalwani)

तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया आखिरी बार सिकंदर का मुकद्दर में नजर आई थीं। वो जल्द ही ओडेला 2 में नजर आएंगी। तेलुगु भाषा की ये फिल्म अशोक तेजा द्वारा निर्देशित है। इसे संपत नंदी ने लिखा है।  हाल ही में निर्माताओं ने इसका एक टीजर भी जारी किया था। फिल्म में हेबाह पटेल, वशिष्ठ एन. सिम्हा और नागा महेश जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -