‘बाहर सहारा ढूंढते हैं लोग…तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद कही ये बड़ी बात
ये पूछा सवाल
एक इवेंट में जर्नलिस्ट ने उनसे सवाल पूछा-“तमन्ना जी, ऐसी कोई पर्सनालिटी है जिस पर आप तंत्र-मंत्र की विद्या से विजय हासिल करना चाहती हैं?” इसका जो जवाब उन्होंने दिया वो इंस्टा पर वायरल हो गया।
9 से 5 की जॉब करना चाहती थीं अजय देवगन की वाइफ Kajol, ‘गदर’ पर भी तोड़ी चुप्पी
दरअसल, सवाल में छिपे ‘विजय’ नाम ने तुरंत सबका ध्यान उनके एक्स बॉयफ्रेंड की ओर खींचा। तमन्ना के एक्सप्रेशन से साफ था कि उन्हें सवाल पसंद नहीं आया। लेकिन उन्होंने गुस्से होने के बजाय स्मार्ट और तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा-“ये तो आप पर ही करना पड़ेगा। फिर सारे पैपराजी मेरी मुट्ठी में होंगे। क्या कहते हैं? कर लें? सर पर ही कर लें? तब सारे जर्नलिस्ट जो मैं कहूंगी वो सुनेंगे!”
तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म
तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी अगली फिल्म ओडेला 2 (Odela 2) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जिसे अशोक तेजा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन भी रिलीज होगा। फिल्म में रहस्य, रोमांच और अद्भुत घटनाओं की भरमार होगी। तमन्ना इसमें एक अलग ही अवतार में नजर आएंगी।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News