दोबारा ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुई ये डायरेक्टर-राइटर, सोशल मीडिया पर शेयर की हिम्मत भरी पोस्ट | tahira-kashyap-cancer-diagnosis-again-health-update-ayushmann-khurrana-wife

0
6
दोबारा ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुई ये डायरेक्टर-राइटर, सोशल मीडिया पर शेयर की हिम्मत भरी पोस्ट | tahira-kashyap-cancer-diagnosis-again-health-update-ayushmann-khurrana-wife

दूसरी बार कैंसर से लड़ेंगी ताहिरा कश्यप

उन्होंने बताया कि ये उनका दूसरा कैंसर फाइट है, लेकिन इस बार भी वो पूरी हिम्मत और पॉजिटिविटी के साथ तैयार हैं। ताहिरा कश्यप ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा-“जब जिंदगी नींबू देती है तो नींबू पानी बना लो… और जब जिंदगी दोबारा आपकी तरफ नींबू ही फेंके तो उसे अपने पसंदीदा काला खट्टा ड्रिंक में बदल दो… आज वर्ल्ड हेल्थ डे है, जितना कर सको खुद का ख्याल रखो, आभार बनाए रखो।”

यह भी पढ़ें

जया बच्चन का गुस्सा फिर हुआ वायरल, फीमेल फैन को लगाई झाड़, वीडियो आया सामने

पहली बार 2018 में हुआ था ब्रेस्ट कैंसर

आयुष्मान की पत्नी ताहिरा ने इसमें ये भी बताया कि 7 साल इरिटेशन, तकलीफ और रेगुलर ताकत से सामना करने के बाद उनका राउंड-2 शुरू हो गया है। ताहिरा को इससे पहले 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। उस समय उन्होंने न सिर्फ अपना इलाज करवाया बल्कि अपने बाल्ड लुक और सर्जरी के निशान को भी खुले दिल से अपनाया।
यह भी पढ़ें

Box Office पर क्यों नहीं चली ‘भेड़िया’, डायरेक्टर ने बताई 2 वजह, एक अजय देवगन और दूसरी…

इंडस्ट्री से मिल रही दुआएं

इस पोस्ट में उन्होंने बार-बार पहले ही बीमारी के लक्षण और जांच करवाने की अहमियत पर जोर दिया है। इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने ताहिरा को शक्ति और साहस की मिसाल बताया है। कमेंट्स में उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

ताहिरा कश्यप

फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ से की थी डायरेक्शन की शुरुआत

वर्क फ्रंट की बात करें तो ताहिरा कश्यप ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू 2024 में फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ से किया था। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here