होली पर हुई इंस्टाग्राम पर जबरदस्त कमेंटबाजी
स्वरा ने इंस्टाग्राम पर होली की फोटोज शेयर कीं, जिनमें वे और उनकी बेटी राबिया रंगों में सराबोर नजर आईं, जबकि फहाद बिना रंग के दिखाई दिए। कुछ यूजर्स ने फहाद के रंग न लगाने पर सवाल उठाए। स्वरा ने स्पष्ट किया कि फहाद रमजान के रोजे रख रहे थे, इसलिए उन्होंने होली नहीं खेली। उन्होंने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि बिना किसी को मजबूर किए, त्योहार मनाना और खुशियां बांटना संभव है।
2 साल पहले हुई शादी, बेटी को दिया जन्म
स्वरा और फहाद ने फरवरी 2023 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। सितंबर 2023 में उनकी बेटी राबिया का जन्म हुआ। स्वरा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे राबिया को सभी धर्मों की परंपराओं से परिचित कराएंगी। उन्होंने कहा, “मैं कुछ नहीं छुपाऊंगी। राबिया के जन्म के बाद मैंने फहाद से कहा था कि चाहे हिंदू-मुस्लिम हो या सिख-ईसाई, हम सभी धर्मों की रस्में निभाएंगे।

पिता सुनाते थे रामायण और महाभारत की कहानियां
स्वरा ने अपने बचपन की यादों को शेयर करते हुए बताया कि उनके पिता उन्हें रामायण और महाभारत की कहानियां सुनाते थे। वह मानती हैं कि इन परंपराओं से जुड़ना महत्वपूर्ण है। जब राबिया बीमार होती है, तो स्वरा फहाद से प्रार्थना करने को कहती हैं, क्योंकि उन्हें इनमें सुकून मिलता है।
Varun Dhawan और Janhvi Kapoor की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रिलीज़ डेट बढ़ी, अब इस दिन होगी रिलीज

स्वरा का करियर और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
स्वरा अपने फिल्मी करियर में सक्रिय हैं। ‘जहान चार यार’ और ‘मिमांसा’ के बाद वे ‘मिसेज फलानी’ में नजर आएंगी।
Rajpal Yadav बने बॉलीवुड में कॉमेडी किंग, फैक्ट्री में किया काम, बेटी को जन्म देते समय पत्नी की हुई डेथ
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News