‘हमारे प्यार को लगी नजर…’ सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग अनबन की खबरों के बीच दिया ये शॉकिग बयान | Sunita Ahuja said hamare pyar ko nazar lag gayi but my husband govinda is mine after divorce rumors

Must Read

सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग अनबन की खबरों के बीच दिया बयान (Sunita Ahuja React Govinda Divorce Rumors)

सुनीता आहूजा ने डेक्कन टॉक्स विद आसिफ से बातचीत की। जब सुनीता आहूजा से पूछा गया कि क्या वह कर्मा में भरोसा करती है इस जवाब में उन्होंने कहा, “काफी ज्यादा, कोई भी इंसान हो अगर वह किसी का घर बर्बाद करे, किसी की फैमिली लाइफ बर्बाद करे, अपनी पत्नी को दुख दे और बच्चों को दुख दे। इससे बुरा कर्मा कोई भी नहीं हो सकता। जो ये लोग होते हैं वह सोचते हैं कि बुरा करके आगे निकल जाएंगे, लेकिन भगवान की लाठी में देर है अंधेर नहीं। मैंने ऐसे लोग देखे हैं।” सुनीता आहूजा से एक सवाल और किया गया। कि अगर आप गोविंदा से शादी नहीं करती तो आपकी जिंदगी में कौन होता?

यह भी पढ़ें

मोनालिसा का डांस देख लट्टू हुए फैंस, रील बनाकर खुद की शेयर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

गोविंदा के प्यार में पागल थी सुनीता (Sunita Ahuja Reaction Marriage with Govinda)

सुनीता आहूजा ने जवाब दिया, “मेरे पिता कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री के डिस्ट्रीब्यूटर थे और वह कभी नहीं चाहते थे कि मैं गोविंदा से शादी करूं, वह हमारी शादी में आए भी नहीं थे। क्योंकि वह जानते थे कि फिल्म इंडस्ट्री में क्या और कैसे चीजें होती हैं। वह चाहते थे मैं एक बिजनेसमैन से शादी करूं, लेकिन मेरा गोविंदा के लिए प्यार सच्चा था और मैं 15 साल की थी जब मैंने गोविंदा का हाथ थामा था। हम दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे, मैं उनके लिए पागल थी। फिर पता नहीं हमारे प्कियार को सकी नजर लग गई। भगवान उन्हें जरूर देखेगा। जो नजर लगाता है उसकी आंखें फूटेंगी ही। मेरे पति को मुझसे कोई नहीं छिन सकता है। जब तक मैं जिंदा रहूंगी उसे खुद से अलग नहीं होने दूंगी। चाहे कोई भी आ जाए कुलच्छनी आए या कुलच्छना आए। मेरा पति सिर्फ मेरा है।”

Sunita Ahuja Reaction Marriage with Govinda

सुनीता चाहती हैं गोविंदा करें बॉलीवुड में एंट्री (Sunita Ahuja Govinda Bollywood Entry)

सुनीता आहूजा ने अपने बारे में बताया कि सुनीता आहूजा एक संपूर्ण औरत हैं। वह एक अच्छी मां भी हैं और पत्नी भी गै। सुनीता आहूजा ने आगे ये भी बताया कि उनकी सांस बेहद अच्छी औरत थी और वह खुद चाहती थी कि गोविंदा केवल मुझसे ही शादी करें। उन्होंने कहा था कि अगर गोविंदा तुने सुनीता से शादी नहीं की तो तू भिखारी बन जाएगा। सुनीता आहूजा ने इस पूरे इंटरव्यू में गोविंदा के बॉलीवुड में एंट्री को लेकर अपनी इच्छा भी जताई। वह चाहती हैं कि गोविंदा अपना वजन कम करें और बॉलीवुड में फिर दोबारा काम करें। साथ ही उन्होंने ने भी कहा कि गोविंदा अपनी पत्नी और बच्चों से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन उन्हें अपने दोस्तों जिस संगति में वह रहते हैं उसे बदलना चाहिए।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -