अभिनेता बोले… देशभक्ति से लगाव
उन्होंने आगे कहा कि, ऐसी कहानियां सुनकर और उन पर काम करते समय देशभक्ति का एक अलग ही एहसास होता है। मुझे देशभक्ति और देश की वर्दी के प्रति एक खास लगाव है। जब भी मैं इस तरह की कहानियां सुनता हूं, मेरे अंदर एक अलग ऊर्जा जागती है। इससे पहले शेट्टी का करणी सेना की ओर से पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया।
मीडियाकर्मियों से धक्का-मक्की…फिल्म शुरू होने से पहले ही शेट्टी हुए रवाना

राष्ट्रीय करणी सेना की ओर से पिक्चर हॉल में विशेष बुकिंग करवाई गई थी। शेट्टी के मंच पर आते ही अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। दर्शक शेट्टी को देखने और सेल्फी लेने के लिए अपनी सीटों से उठकर मंच पर आ गए। इसी दौरान बाउंसर्स ने मीडियाकर्मियों से धक्का-मक्की भी की। मौके पर अव्यवस्थाएं देख फिल्म शुरू होने से पहले ही शेट्टी पिक्चर हॉल से रवाना हो गए।
गलत पेश किया इतिहास: राष्ट्रीय करणी सेना अध्यक्ष
शिव सिंह शेखावत ने कहा कि फिल्मों में इतिहास को गलत पेश किया गया। राजपूतों को अत्याचार करने वाला दर्शाया गया। जबकि सच यह है कि राजपूत समाज ने देश के लिए कुर्बानियां दीं।
शेट्टी ने कहा कि गुजरात की बात करें तो हम अक्सर वहां के व्यापार और संस्कृति के बारे में सोचते हैं, लेकिन वहां के वीर योद्धाओं की कहानियां अनसुनी रह जाती हैं। जबकि ‘केसरी वीर’ गुमनाम नायकों को सामने लाने की एक कोशिश है। यह सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि हमारा इतिहास है। इसमें प्यार, बलिदान और सच्ची वीरता की भावना है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि बॉलीवुड हमेशा भारतीय सेना के पक्ष में रहा है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News