रिपोर्ट्स की मानें तो फेमस सिंगर के खिलाफ बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कर ली गई है।
दर्शकों को ऐसा क्या बोल दिए सोनू निगम
जानकारी के मुताबिक सोनू निगम 25 अप्रैल को बेंगलुरु के एक कॉलेज में हुए लाइव कॉन्सर्ट के दौरान लोगों को नसीहत देते दिखे। कुछ लोग उन्हें बार-बार कन्नड़ भाषा में गाना गाने के लिए कह रहे थे। ऐसे में मंच से सिंगर ने कहा, ‘यही वजह है जो पहलगाम जैसी घटनाएं होती हैं।’
सोनू निगम का क्या है कहना?
इस पूरे विवाद को लेकर चर्चित सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि उन्हें कुछ लड़कों द्वारा मंच से धमकाया गया था और उन्होंने भावनाओं में बहकर वो प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने आगे ये भी कहा कि पूरी कन्नड़ समुदाय को दोष देना ठीक नहीं है।
कन्नड़ इंडस्ट्री ने जताई नाराज़गी
रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है। सोमवार को बेंगलुरु में एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें म्यूजिक डायरेक्टर्स एसोसिएशन, डायरेक्टर्स एसोसिएशन और प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सोनू निगम को प्रतिबन्ध करने को लेकर चर्चा की जाएगी।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News