सोहेल खान और शेफाली बग्गा की गाड़ी से फोटो आई सामने (Sohail Khan And Shefali Bagga)
शेफाली बग्गा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस मैच के बाद सोहेल खान के साथ एक कार में देखा गया है। वूंपला ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें शेफाली को एक कार की आगे की सीट पर देखा जा सकता है, जबकि उसी गाड़ी में पीछे सोहेल खान बैठे हुए हैं। इससे पहले जब शेफाली ने सोहेल खान के साथ वानखेड़े स्टेडियम से सेल्फी शेयर की थी यूजर्स तब से ही कह रहे हैं कि दोनों ने बीच में जरूर कुछ है। गाड़ी में बैठे हुए दोनों बेहद कैजुएल नजर आए। सोहेल खान ने नीले रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी, वहीं, शेफाली ने भी ब्लू कलर की टीशर्ट कैरी की हुई थी। जिससे वह स्टाइलिश नजर आ रही थीं। साथ ही वह गाड़ी में बेहद रिलेक्स मूड में थी। क्योंकि वह कार में बैठे और लोगों से बातचीत कर रही थीं। सोहेल खान जैसे हमेशा रहते हैं शांत वैसे ही नजर आए।
फायदे के लिए दोस्ती…तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद रिश्तों पर की बात
शेफाली बग्गा ने की थी सोहेल खान संग फोटो शेयर (Shefali Bagga Instagram)
शेफाली बग्गा ने जो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर डाला था। उसमें उनकी सोहेल खान के साथ फोटो भी थी और साथ में दूसरी फोटो में जयभानू शाली थे। शेफाली बग्गा ने कैप्शन में लिखा था, “एक आरसीबी का फैन है और दूसरा एमआई का फैन है, अनुमान लगाइए कौन है? इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट करने लगे साथ ही मजाक भी करने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स इन्ही फोटो को देखकर शेफाली और सोहेल खान को साथ में जोड़ रहे हैं। बता दें, शेफाली बग्गा उसी बिग बॉस सजन में थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला विनर बने थे। शेफाली शो तो नहीं जीत पाईं थी, लेकिन उन्होंने दर्शकों के दिल में अपनी एक जगह जरूर बना ली थी।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News