सिंदूर में तस्वीरें शेयर कर बढ़ाई चर्चा
शोभिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे माथे पर सिंदूर लगाए बेहद आकर्षक नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों ने एक बार फिर उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा दे दी है।
प्रेग्नेंसी की अटकलों के पीछे क्या है वजह?
पिछले कुछ हफ्तों से शोभिता की प्रेग्नेंसी की चर्चाएं चल रही हैं। उन्हें कई बार ढीले-ढाले कपड़ों में देखा गया है। वेव समिट में भी उन्होंने भारी साड़ी पहनी थी, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपना बेबी बंप छिपा रही हैं। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट करके उनकी प्रेग्नेंसी की ओर इशारा कर रहे हैं।
करीबी सूत्र ने दी सफाई
हालांकि, अब तक नागा चैतन्य और शोभिता ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन, एक चैनल से बात से बात करते हुए कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि शोभिता ने जरूर ढीले कपड़े पहने हैं, लेकिन वे प्रेग्नेंट नहीं हैं।

नागा चैतन्य ने शादीशुदा जिंदगी को बताया ‘शानदार’
नागा चैतन्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादीशुदा जिंदगी पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी शानदार चल रही है और वे दोनों अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अच्छी तरह से बैलेंस कर पा रहे हैं।
शोभिता संग कनेक्शन पर बोले नागा चैतन्य
नागा चैतन्य ने शोभिता के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की। उन्होंने कहा, “हम दोनों आंध्र प्रदेश से हैं। शोभिता विजाग से हैं और मुझे विजाग बहुत पसंद है। हमारे जड़ें मिलती-जुलती हैं, इसलिए कल्चरल स्तर पर हमारे बीच गहरा जुड़ाव है। हम दोनों ही जीवन को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं, जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।”

थंडेल में आखिरी बार साई पल्लवी के साथ नजर आए थे नागा
नागा चैतन्य आखिरी बार साई पल्लवी के साथ फिल्म ‘थंडेल’ में नजर आए थे। वहीं शोभिता भी अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News