शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैलो दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप लोग सुरक्षित रहें और मास्क जरूर पहनें! बता दें, शिल्पा को यह दूसरी बार कोविड हुआ है। इससे पहले साल 2021 में भी उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
सोनाक्षी से लेकर चुम दरांग तक को हुई चिंता
चुम दरांग ने लिखा, “जल्दी से ठीक हो जाओ।” इसके अलावा एक्ट्रेस ने नम्रता शिरोडकर, निकी वालिया और सोनी बब्बर ने भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
मिस इंडिया रह चुकी हैं एक्ट्रेस
शिल्पा के करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने बॉलीवुड में 50 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1989 में फिल्म भ्रष्टाचार से की थी। 1991 में वह फिल्म हम में नजर आईं, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। इसके अलावा उन्होंने किशन कन्हैया, योद्धा, बेनाम बादशाह, दो मतवाले, दंडनायक, आंखें, गोपी-किशन, बेवफा सनम, खुदा गवाह, अपराधी, हम हैं बेमिसाल और मृत्युदंड जैसी कई फिल्मों में दमदार अभिनय से अपनी खास पहचान बनाई।
शिल्पा ने न केवल अभिनय में बल्कि सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी अपना लोहा मनवाया। उन्होंने 1992 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और विजेता बनकर ताज अपने नाम किया।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News