शेफाली जरीवाला का पहले पति से कैसा था रिश्ता (Shefali Jariwala ex-husband Harmeet Singh)
शेफाली जरीवाला की पराग त्यागी से ये दूसरी शादी थी। इससे पहले कांटा लगा गर्ल ने मीत ब्रदर्स रहे हरमीत सिंह से 2004 में शादी की थी, लेकिन महज 5 साल में ही दोनों ने तलाक लिया और अलग हो गए। अब शेफाली की मौत के बाद हरमीत सिंह ने विक्की लालवानी के शो में शेफाली को लेकर अपनी आखिरी बातचीत के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “मुझे याद है लगभग 2 से 3 साल पहले मैं एक शो के लिए बांग्लादेश गया था। सनी लियोनी, शेफाली और मैं साथ में एक प्राइवेट प्लेन से गए थे। उस दौरान मैं और शेफाली एक-दूसरे के बगल में बैठे थे और हमने काफी देर तक बातें की थी। उनका मेरे साथ व्यवहार काफी ज्यादा अच्छा था।”
मौत से कुछ घंटे पहले शेफाली जरीवाला ने ली थी ये ड्रिप, करीबी दोस्त ने किया खुलासा, बोलीं- उसने पराग से कहा कि…
म (Shefali Jariwal Death)
हरमीत सिंह ने आगे कहा, “मैं और शेफाली जब भी दोनों किसी पार्टी या इवेंट में मिलते थे, तो एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन करते थे। शेफाली अब दुनिया में नहीं है, ये फैक्ट जानकर बहुत दुख हो रहा। साथ ही मैं उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाया उसके लिए भी काफी दुखी हूं।”

शेफाली जरीवाला ने 2014 में थी दूसरी शादी
बता दें, शेफाली जरीवाला ने पहले पति यानी हरमीत पर तलाक के बाद आरोप लगाया था कि वह उनके साथ खुश नहीं थी। वह उस शादी में फिजिकली और मेंटली तौर पर टॉर्चर हो रही थी। जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला था। इसके बाद शेफाली ने 2014 में एक्टर पराग त्यागी से शादी की थी।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News