शेफाली 27 जून को अपने दोस्त से मिलने वाली थी (Shefali Jariwala Death)
शेफाली जितनी सुंदर थी उतना सुंदर ही उनका मन था। टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में उनके कई दोस्त थे। ऐसे में टेलीविजन अभिनेता विशाल आदित्य सिंह भी उन्हीं लोगों में से एक हैं। वह शेफाली के करीबी दोस्त रहे हैं। विशाल आदित्य सिंह ने अब शेफाली के साथ आखिरी बातचीत का खुलासा किया। व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें दिखाया कि उन्होंने उनसे आखिरी क्या बात की थी। उन्होंने 25 जून को रात लगभग 5 बजकर 41 मिनट पर बात की थी। चैट की शुरुआत विशाल की तरफ से रेस्टोरेंट की लिस्ट भेजने से हुई थी, जिसमें गिगी (बांद्रा), डिटास (लोअर परेल), स्लिंक एंड बार्डोट (वर्ली), मसाला लाइब्रेरी (बीकेसी) और अमेजोनिया (बीकेसी) शामिल थे।
शेफाली की प्रेयर मीट का इमोशनल वीडियो, फूट-फूटकर रोए पिता तो पराग की दिखी ऐसी हालत
विशाल आदित्य सिंह ने खुद किया व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर
शेफाली ने विशाल को जवाब दिया, “सुन ना आज सभी जगहों में काफी भीड़ होंगी। क्या हम शुक्रवार को चलें?” विशाल ने सिर हिलाते हुए कहा, “हां, तुम सही कह रहे हो।” उन्होंने शुक्रवार, 27 जून को रात 10 बजे की योजना बनाई थी। हालांकि उसी दिन उनकी मौत हो गई। स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए विशाल ने लिखा, “जारी।” साथ ही दिल टूटने वाली इमोजी बनाई।

विशाल और शेफाली की बिग बॉस 13 के घर में हुई थी मुलाकात
बता दें, विशाल और शेफाली की मुलाकात बिग बॉस 13 के घर में ही हुई थी। वहीं दोनों के बीच काफी कम समय में अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। शेफाली जरीवाला की मौत के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं। जिनके जवाब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएंगे। वहीं, गुरुवार को शेफाली की प्रेयर मीट रखी गई थी। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनके पिता और पति दोनों की शेफाली के जाने के बाद हालात बेहद खराब नजर आ रही है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News