Cannes 2025: रेड कार्पेट पर शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल ने मचाई धूम, ‘अरण्येर दिन रात्रि’ के प्रीमियर में आई नजर  | Sharmila Tagore Simi Garewal at Cannes Satyajit Ray Film Aranyer Din Ratri Premiere

Must Read

शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल ने ली रेप कार्पेट पर एंट्री (Sharmila Tagore And Simi Garewal at Cannes)

कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ के विशेष प्रीमियर के लिए अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल बेहद ही शानदार लुक में नजर आई। दोनों ने बेहतरीन ड्रेस पहनी थी। उन्होंने साथ में रेड कार्पेट पर पोज भी दिए। शर्मिला टैगोर ने हरे रंग की शानदार साड़ी पहनी थी तो सिमी ग्रेवाल आइवरी रंग की ड्रेस में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं। फिल्म के प्रीमियर के दौरान इसे स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला। लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और दिग्गज अभिनेत्रियों को सम्मान दिया। 

यह भी पढ़ें

100 करोड़ की शादी, 18 करोड़ का मंडप, जानें कौन हैं वो एक्टर जिनकी शादी का टीवी पर हुआ था प्रसारण

फिल्म अरण्येर दिन रात्रि का हुआ प्रीमियर (Aranyer Din Ratri Premiere at Cannes)

शर्मिला टैगोर के साथ इस दौरान रेप कार्पेट पर उनकी बेटी सबा पटौदी भी नजर आईं। दिलचस्प बात ये रही कि सिमी ग्रेवाल का कान्स में यह पहला प्रदर्शन था। बता दें, फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ को अमेरिकी फिल्म निर्माता वेस एंडरसन के नेतृत्व में छह सालों में फिर से बनाया गया है। इसे री-स्टोर करने का प्रोजेक्ट साल 2019 में शुरू हुआ था और यह उस समय शुरू हुआ जब, मार्टिन स्कॉर्सेसे की द फिल्म फाउंडेशन के बोर्ड में अपने पद के माध्यम से एंडरसन ने फिल्म को संरक्षित करने के बारे में चर्चा शुरू की थी।

सत्यजीत रे ने बनाई थी फिल्म अरण्येर दिन रात्रि (Satyajit Ray Film Aranyer Din Ratri)

निर्देशक के सत्यजीत रे का काम के प्रति जो जुनून था उसी ने द फिल्म फाउंडेशन के वर्ल्ड सिनेमा प्रोजेक्ट, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, जेनस फिल्म्स और द क्राइटेरियन कलेक्शन के बीच सहयोगात्मक प्रयास को आगे बढ़ाया। इसमें गोल्डन ग्लोब फाउंडेशन ने फंड दिया।

Sharmila Tagore And Simi Garewal at Cannes

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -