जब शूटिंग के दौरान बाइक से गिर गए थे शाहरुख खान, साथी एक्टर को लगा करियर खत्म! | shahrukh-khan-bike-accident-swades-shooting-daya-shankar-story

Must Read

कई दिनों के इलाज और थेरेपी के बाद उन्होंने एक सर्जरी करवाई, जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी में एक सिक्के के आकार का डिस्क लगाया गया। 

यह भी पढ़ें

क्या रश्मिका मंदाना से शादी करेंगे विजय देवरकोंडा? एक्टर ने दिया दिलचस्प जवाब

शाहरुख खान

इसी दौरान वो स्वदेश फिल्म की शूटिंग भी कर रहे थे। वहां वो सेट पर बाइक से गिर गए थे, तब कैसा था माहौल ये एक इंटरव्यू में उनके को-स्टार दयाशंकर पांडे बताया था।

यह भी पढ़ें

Tinder यूज करते थे इंडियन आइडल विनर अभिजीत सावंत, पत्नी को नहीं थी खबर

SRK जमीन पर गिर गए 

स्वदेश में शाहरुख खान के को-एक्टर दया शंकर पांडे ने एक इंटरव्यू में उस डरावने हादसे को याद किया। उन्होंने बताया कि एक सीन में उन्हें बाइक चलाकर शाहरुख को गांव घुमाना था। लेकिन वो खुद मानते हैं कि वो अच्छे राइडर नहीं हैं।

Swades co-star
स्वदेश मूवी का सीन

दया ने निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से कहा कि वो बाइक नहीं चला सकते, लेकिन निर्देशक ने जोर देकर कहा- “शाहरुख का किरदार यूएस से आया है, उसे गांव नहीं पता, तुम ही बाइक चलाओ।”

हादसा जो भूलना मुश्किल है

दया शंकर ने थोड़ी प्रैक्टिस की और जब SRK ने पूछा- “मेला राम, बाइक चला लोगे?”, उन्होंने कहा “हां।” लेकिन जैसे ही उन्होंने गियर डाला और एक्सीलेरेट किया, बाइक हवा में उठ गई और शाहरुख खान नीचे गिर गए।

दर्द में भी शाहरुख ने निभाई दोस्ती

इस हादसे के समय शाहरुख पहले से ही पीठ दर्द से परेशान थे और सेट पर फिजियोथेरेपिस्ट भी मौजूद था। दया शंकर डर के मारे कांप रहे थे, उन्हें लगा कि आज तो एक्टिंग का आखिरी दिन होगा। लेकिन SRK ने उठकर उनके कंधे पर हाथ रखा और कहा- “मुझे पता था तुम बाइक नहीं चला सकते।” और फिर निर्देशक से कहा-“आशू, चलो शॉट लेते हैं।”

आशुतोष एक्टर दया शंकर को गुस्से से देख रहे थे, तभी शाहरुख कहते हैं- उसे क्या देख रहे हो, ये मेरी गलती थी,  मेरी वजह से बाइक डिसबैलेंस हो गई। इस तरह उन्होंने दया शंकर को बचा लिया।

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -