घटना के बाद सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा
इस घटना के बाद प्रशासन और सलमान की सुरक्षा टीम अलर्ट मोड में आ गई है। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि महिला बिल्डिंग में घुसी कैसे।
धमकियों से नहीं डरते सलमान
2025 की शुरुआत में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह बार-बार दी जाने वाली धमकियों से नहीं डरते हैं। हालांकि सुरक्षा के साथ घूमना उनके लिए काफी कठिन है। अब उनका मानना है उनकी सुरक्षा भगवान देखेंगे।
बता दें साल 2023 में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है। दरअसल, बिश्नोई गैंग 1990 के दशक में हुए उस कथित काले हिरण शिकार मामले को लेकर सलमान से रंजिश रखता है। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है, और इसी वजह से गैंगस्टर के मन में सलमान के खिलाफ बदला लेने की भावना है।
14 अप्रैल 2024 को सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बाइक सवार दो लोगों ने फायरिंग की थी। जांच में सामने आया कि यह हमला उन्हें डराने के मकसद से किया गया था, और इसके पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया।
2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बिश्नोई का नाम सुर्खियों में आया था। तब से उसने कई बार सलमान खान को खुलेआम धमकियां दी हैं।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News